बंदूक की दुकान में भयंकर ब्लास्ट, 30 फीट उछलकर सड़क पर गिरा मजदूर, इलाके में अफरा-तफरी
उदयपुर में एक बंदूक की दुकान में घातक विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
राजस्थान के उदयपुर में बंदूक की दुकान में भयंकर ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि दुकान की खिड़की और दरवाजों के परखच्चे उड़े गए। वहीं धमाके की आवाज से लोग सहम गए।
तेज धमाके से उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक सवीना सब्सिडी सेंटर इलाके में राजेन्द्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में बन्दूक खरीदने-बेचने और बनाने का काम होता है। यहां दो लोग काम कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला तो दूसरे का शव सड़क पर आ गया। खिड़की और दरवाजों के परखच्चे उड़े गए। धमाके की आवाज से लोग सहम गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे। लोगों ने हिरणमगरी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव एमबी अस्पताल के मॉर्च्युरी रखवाया है। हांलाकि यह ब्लास्ट क्यों हुआ इसके पीछे अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ब्लास्ट के कारणों की जांच में जुटी है। वहीं सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर मौके पर आईजी अजयपाल लाम्बा, एसपी योगेश गोयल और DSP छगन पुरोहित पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था ऐसे में यहां बारूद भी उपयोग में लिया जाता था। गोयल के अनुसार पुलिस जांच में जुटी है कि ब्लास्ट बिजली गिरने से हुआ या फिर शॉर्ट सर्किट से। ब्लास्ट के कारण जानने में पुलिस जुट गई है।