लोड बढ़ाने के कारण बिजली के तारों में लगी आग, 45 मिनट तक बिजली सप्लाई ठप,लोग रहे परेशान
इन दिनों गर्मी के कारण बिजली का लोड बढ़ा हुआ है। इससे बिजली संबंधी परेशानी भी हो रही है। शुक्रवार रात शहर के खंडेलवाल धर्मशाला के पास लोड बढ़ने से बिजली के तारों में आग लग गई। करीब 45 मिनट तक बिजली सप्लाई ठप रही। लोग परेशान नजर आए।
इन दिनों गर्मी के कारण बिजली का लोड बढ़ा हुआ है। इससे बिजली संबंधी परेशानी भी हो रही है। शुक्रवार रात शहर के खंडेलवाल धर्मशाला के पास लोड बढ़ने से बिजली के तारों में आग लग गई। करीब 45 मिनट तक बिजली सप्लाई ठप रही। लोग परेशान नजर आए।
रात करीब 10 बजे खंडेलवाल धर्मशाला के पास अचानक बिजली की लाइन में चिंगारी उठने से आग लग गई। इससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। लोगों ने बिजली कर्मचारियों को सूचना दी। मौके पर आई बिजली कर्मचारियों ने तारों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई में ठप कर दी। करीब 45 मिनट तक बिजली सप्लाई बंद रही। भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाया। इसके बाद बिजली सप्लाई को सुचारु किया। लेकिन रात 11 बजे बाद भी बार-बार बिजली सप्लाई तठ होती रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट: सीताराम योगी