Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! त्योहारों में चलेंगी ये 12 स्पेशल ट्रेनें, इतना होगा किराया!

Rajasthan Special Trains: राजस्थान में भारतीय रेलवे ने त्योहारों को लेकर रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। लगातार बढ़ते यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जोधपुर-मऊ के बीच दो जोड़ी और भगत की कोठी-हरिद्वार के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

राजस्थान रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! त्योहारों में चलेंगी ये 12 स्पेशल ट्रेनें, इतना होगा किराया!

Rajasthan Special Trains: राजस्थान रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। बता दें कि इन ट्रेनों के चलने से राजस्थान के अनेक जिलों के रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ और टिकटों की वेटिंग लिस्ट से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।

मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04816, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मऊ से 6 अगस्त से 1 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को 04.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे रवाना होकर 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी,नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मण्डावर महुवा रोड, खेडली, नदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मऊ-जोधपुर के साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि गाड़ी संख्या 04824, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 से 30.09.24 तक (09 ट्रिप) मऊ से सोमवार को 04.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे रवाना होकर 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पीपाड रोड, गोटन , मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मण्डावर महुवा रोड, खेडली, नदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर-हरिद्वार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

जोधपुर-हरिद्वार के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 26 सितंबर तक (09 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक गुरूवार को 08.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 03.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04822, हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 27 सितंबर तक (09 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार को 05.00 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटु, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, झाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

त्योहारों में चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

12 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक, हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक एवं आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09621 व 09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 4 अगस्त से 26 अगस्त तक (4 ट्रिप ) विस्तार किया जा रहा है।

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04711 और 04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 07.08.24 से 29.08.24 तक (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। इसी तरह गाड़ी संख्या 04715 और 04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 03.08.24 से 01.09.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। जबकि गाड़ी संख्या 09625 तथा 09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.08.24 से 30.08.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा

वहीं गाड़ी संख्या 03007/03008, हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 06.10.24 से 26.11.24 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03509 और 03510, आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.10.24 से 27.11.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।