Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bharat Raftar के खास इंटरव्यू में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- “हम मोदी जी के सिपाही हैं”, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Super Exclusive Interview: भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने Bharat Raftaar के दिए खास इंटरव्यू में शेखावत ने मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में गरीब हित में कराए कार्य बताए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Bharat Raftar Exclusive Report: भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने Bharat Raftaar के दिए खास इंटरव्यू में शेखावत ने मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में गरीब हित में कराए कार्य बताए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि नल से जल देने के मामले में कांग्रेस ने जो काम इतने साल में किया, उससे चार गुना काम मोदी सरकार ने महज साढ़े चार साल में करके दिखा दिया।

गजेंद्र सिंह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीब हित में कराए कार्य बताए

शेखावत ने कहा कि मोदी ने जिस तरह गरीबों को बिजली, गैस कनेक्शन, घर और बैंक खाता खुलवाने का काम किया, उसी के तहत 2019 हर गरीब के घर में पानी का कनेक्शन देने का संकल्प किया। साल 2019 तक करोड़ो घरों में से महज (16 प्रतिशत) घरों तक नल से जल पहुंच रहा था। 16 प्रतिशत घरों तक नल से जल देने में कांग्रेस ने 70 साल लगा दिए, जबकि मोदी जी के प्रयासों से आज 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचने लगा है, जबकि दो साल कोरोना का संकटकाल था। 12 राज्यों में 100 प्रतिशत नल से जल देने में हमें सफलता मिल चुकी है।  

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहते हुए कहा- में गैर जिम्मेदारा बयान जैसे कांग्रेस पार्टी के नेता कहते है की धरती से चांद तक की सीढियां बना देगे वो भी सोने की या आलू डालेगे और सोना निकलेगा... में ऐसे बयान देने में विशवास नही रखता, शेखावत ने आगे कहते हुए कहा- “हम मोदी जी के सिपाही हैं”।

पूर्वी राजस्थान पर बोले शेखावत-

राजस्थान के हर घर तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।‘ दरअसल, ERCP योजना पूर्वी राजस्थान में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें राजस्थान के 13 जिलों में पीने का पानी और 26 विभिन्न बड़ी और मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से लाखों हेक्टेयर भूमि को सिंचाई जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।