किरोड़ी लाल मीणा और सीआई कविता शर्मा के बीच विवाद बढ़ा, मंत्री ने की सख्त कार्रवाई की मांग
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना और महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा के बीच बढ़ता विवाद चर्चा का विषय बन गया है। मंत्री ने अपनी ही सरकार पर नाराजगी जताते हुए सीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि डीसीपी का कहना है कि मंत्री के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
राजस्थान में हाल ही में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। इसके बाद से राजनीतिक माहौल भी काफी गर्माया हुआ है। एसआई भर्ती परीक्षार्थियों के मामले में कविता शर्मा वे देर रात में छात्रों पर कार्रवाई की थी, जिस पर उनकी किरोड़ी लाल मीणा से काफी बहस हो गई थी। इसके बाद सीआई कविता ने रोजनामचे में मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ को व्यापारी बनाते हैं पार्टनर, मीरा बाई से जुड़ा हैं यहां का इतिहास
डीसीपी ने मामले की जानकारी दी
इस मामले पर डीसीपी दिगंत आनंद ने साफ बताया कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस रिपोर्ट में केवल मीणा के घटनास्थल पर पहुंचने और कविता से उनकी बातचीत के बारे में बताया गया है। उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि रिपोर्ट में किसी गंभीर आरोप का जिक्र नहीं किया गया है।
किरोड़ी लाल मीणा ने जताई नाराजगी
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक प्रेसवार्ता में सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने कहा, "सरकार मेरी है, लेकिन मेरे खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। क्या सिर्फ इसलिए अन्याय सह लूं कि यह मेरी सरकार है?" इसके आगे उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से कार्रवाई करने की भी अपील की, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है।
कविता शर्मा पर लगे गंभीर आरोप
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीआई कविता शर्मा पर आरोप लगाया कि 3 दिसंबर की रात वह मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन गिरफ्तार करने के लिए उनके घर गई थीं। परिवार के विरोध करने के बावजूद भी उन्होंने घर में प्रवेश किया। इस घटना से मंजू शर्मा की दादी इतनी दहशत में आ गईं कि उनकी मौत हो गई। मंत्री ने इसको कविता शर्मा की जिम्मेदारी बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है। मंत्री ने बताया कि मौके पर पहुंचना उनकी गलती थी और कहा, "आगे से ऐसा नहीं करूंगा।" उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में पूछा कि उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क्यों की गई।