Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में लोगों को लगा महंगाई का झटका, महंगी हुई बिजली!

राजस्थान में लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। सरकार अगले साल यानी की जुलाई के महीने में बिजली का बिल बढ़ाने की तैयारी में है।

राजस्थान में लोगों को लगा महंगाई का झटका, महंगी हुई बिजली!

राजस्थान: एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार लोगों को अगले महीने बिजली बिल महंगा करके संकट में डालने जा रही है। राजस्थान में लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी।

सरकार ने बढ़ाया फ्यूल सरचार्ज

सरकार ने फ्यूल सरचार्ज को बढ़ा दिया है। जिसके चलते बिजली के बिल में भी इजाफा होगा। जानकारी के मुताबिक इस बार उपभोक्ताओं से 54 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। नए आदेश में फ्यूल सरचार्ज वसूली से सब्सिडी वाले घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को छूट दी गई है।

60 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा महंगाई का असर

महंगी बिजली से प्रदेश के 60 लाख उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा। फ्यूल सरचार्ज अगले महीने आने वाले बिजली के बिल में जुड़कर आएगा।वहीं खास बात ये है कि इससे पहले पिछले वर्ष 52 पैसे प्रति यूनिट की दर से फ्यूल सरचार्ज वसूला गया था।