Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सागवाड़ा में सीसी सड़क का घटिया निर्माण, जगह - जगह से उखड़ रही सड़क

सागवाड़ा में विधानसभा चुनाव से पूर्व बनी सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा से गोवाडी तक बनी सड़क की  गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे वह जगह जगह से उखड़ गई.

सागवाड़ा में सीसी सड़क का घटिया निर्माण, जगह - जगह से उखड़ रही सड़क

सागवाड़ा में विधानसभा चुनाव से पूर्व बनी सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा से गोवाडी तक बनी सड़क की  गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे वह जगह जगह से उखड़ गई.

सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए उखड़ी सीसी सड़क पर डामर से पैचवर्क निकाला गया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से सड़क उखड़ने के अजीब तर्क दिए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा से गोवाडी तक इस निर्माण की घोषणा की थी.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान गायत्री मंदिर के पास सीसी सड़क बनायी गई थी. जिसमें सफ़ेद गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. गलियाकोट मार्ग को यह सड़क सीधे डूंगरपुर सड़क से जोड़ती है. सड़क निर्माण के दौरान ही जहां सीसी सड़क चौड़ी की जा रही थी वो भाग भी धंस गया था.

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण में काली गिट्टी को मज़बूत माना गया है, लेकिन यहां बनी सीसी सड़क में सफ़ेद गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में समय से पूर्व ही सड़क टूटने की बात विभागीय अधिकारियों के सामने रखी गई थी. सड़क निर्माण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और एसडीएम को भी जानकारी दी गई थी. दोनों ही अधिकारियों ने जनच की बात कही थी, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने से घटिया सड़क का निर्माण किया गया. अब हालत यह है कि सड़क लगभग उखड़ चुकी है और उखड़ी हुई सड़क पर डामर से पैचवर्क निकाला गया है.

रिपोर्ट- सादिक़ अली