Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: पेपर लीक से हरियाणा गैंग का कनेक्शन, 40 लाख में पेपर खरीदकर पास हुए थे ट्रेनी SI

राजस्थान एसआई पेपर लीक मामले में हरियाणा की एक गैंग का नाम सामने आया है, जिससे पेपर खरीदे गए थे। एसओजी की जांच में कई ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया है, जो पेपर लीक का खुलासा कर सकते हैं। 

Rajasthan News:  पेपर लीक से हरियाणा गैंग का कनेक्शन, 40 लाख में पेपर खरीदकर पास हुए थे ट्रेनी SI

एसआई पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी बीच मामले में नई गैंग की एंट्री से मामला गरमा गया है। एसओजी की जांच में हरियाणा की एक गैंग का नाम सामने आया है। दरअसल, बीते दिनों पेपर लीक से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से ट्रेनी एसआई ने चौंकाने वाले खुलास किये हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने हरियाणा की रेणु,मोनिका,नीरज और सुरजीत ने हरियाणागैंग से 40 लाख में पेपर खरीदा था। बता दें, इससे पहले ज्यातादर ट्रेनी SI ने शेर सिंह मीणा, यूनिक भांबू, सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण से पेपर खरीदा था।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कैंसिल होगी राजस्थान SI भर्ती परीक्षा ! कैबिनेट बैठक में होगा बड़ा फैसला

एक्शन में आई एसओजी 

वहीं, हरियाणा गैंग का नाम सामने के बाद एसओजी एक्टिव मोड पर आ गई है और हरियाणा के इस गैंग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस गैंग को एक्जाम से पहले पेपर मिल चुका था। जिसके सहारे उन्होंने एक्जाम पास किया। बता दें, परीक्षा में पकड़े गए एसआई ट्रेनी सुरजीत को 18वीं, नीरज को 88वीं,मोनिका को 69वीं औ रेणु को 114 नंबर हासिल हुए थे। 

पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी

वहीं, आरोपियों की रिमांड को लेकर अदालत में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने 17 अक्टूबर तक सभी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अदालत ने कहा रिमांड इसलिए जरूरी है ताकि आरोपियों से पूछताछ की जा सके। गौरतलब है, पेपर लीक मामले में एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में उम्मीद है पकड़े गए ट्रेनी जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकते हैं। 

रद्द हो सकती है परीक्षा 

वहीं, इस मसले पर राज्य सरकार भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी ने सभी पहुलओं को ध्यान में रखते रिपोर्ट तैयार की है। जिसे 13 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में पेश किया जएगा। वहीं,परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी या फिर रद्द की जाएगी, जिसका फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अंतरिम रिपोर्ट के अध्यन के लिए बाद लेंगे।