राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने को स्टेक होल्डर मीट का आयोजन, विस्तार से की गई चर्चा
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोधपुर के उम्मेद भवन में फेडरेशन आफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म आफ राजस्थान की ओर से स्टेक होल्डर मीट का आयोजन किया गया।
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोधपुर के उम्मेद भवन में फेडरेशन आफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म आफ राजस्थान की ओर से स्टेक होल्डर मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में विभिन्न प्रदेशों से आए स्टेक होल्डर ने भाग लिया और प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं राजस्थान सरकार की पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
राजस्थान में टूरिजम की अपार संभावनाएं
इस अवसर पर पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि राजस्थान में टूरिस्ट में अपार संभावना है। यहां डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन बढ़ा है और लगातार लोग इसकी और आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ मिलकर टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेंगे और निश्चित रूप से राजस्थान में पर्यटन की जो अपार संभावना है उनको दिखाने का प्रयास होगा। पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि सितंबर महीने में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के टूर ऑपरेटर, होटल इंडस्ट्री एवं टूरिस्ट इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग सम्मिलित होंगे, साथ ही विभिन्न देशों के टूर ऑपरेटर भी इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आएंगे।
सभी अतिथियों का जताया गया आभार
उन्होंने कहा कि इस ट्रैवल मार्ट में हम टूर ऑपरेटर को राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देंगे और किस तरह से प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ाया जा सकता है इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पश्चिमी राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में उभरकर सामना आया हैं, यहां कई रॉयल वेडिंग हुई है और हमारा प्रयास होगा कि हमारे जो प्रवासी भारतीय विदेश में रहते हैं वह भी यहां आकर डेस्टिनेशन वेडिंग करें जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के रोजगार के साधन भी विकसित होंगे। जोधपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के सवाल पर गायत्री राठौड़ ने कहा कि हमने स्वदेश दर्शन के नाम से प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था और उसकी काफी हद तक सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर अंतिम विचार कर जोधपुर में के भीतरी शहर में नाइट टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में फेडरेशन आफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म आफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया।