राजकुमारी की खूबसूरती पर फिदा प्रेमी ने नाखूनों से खोदी झील
राजस्थान में नक्की झील सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में है, यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल है.
राजस्थान में नक्की झील सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में है, यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल है. मीठे पानी की नक्की झील राजस्थान की सबसे ऊंची झील है. नक्की झील के किनारों से चारों ओर के पहाड़ियों का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखता है. झील के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सूर्यास्त बिंदू से डूबते हुए सूर्य के सौंदर्य को देखा जा सकता है. सूरज के डूबते समय आसमान के बदलते रंगों की छटा देखने के लिए हजारों की तादात में पर्यटक यहां आते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद देने वाली नक्की झील चारों ओर से अरावली पर्वत श्रंखलाओं से घिरी हुई है. नक्की झील में नौका विहार की व्यवस्था भी है.
कहा जाता है कि झील का निर्माण देवताओं ने अपने नाखूनों से खोद कर किया था. पहले इसे नख की झील भी कहा जाता था. समय के साथ बदलते हुए इसका नाम नक्की झील पड़ा. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि स्थानीय राजा ने अपनी बेटी की शादी के लिए एक शर्त रखी थी. शर्त के अनुसार जो इंसान एक रात में झील खोदेगा उसकी शादी राजकुमारी से होगी. तब एक स्थानीय रसिया बालम ने इस शर्त को पूरा किया.हालांकि बाद में राजा शर्त से मुकर गया. वहीं झील के पास जैन मंदिर के पीछे राजकुमारी और उस स्थानीय का मंदिर आज भी बना है.
नक्की झील की खासियत
नक्की झील भारत की पहली ऐसी झील है जो समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह झील ढाई किलोमीटर के दायरे में फैली है. झील के किनारे सुंदर बगीचा है, जहां शाम के समय टहलने और नौकायन के लिए पर्यटक आते हैं. इस झील से गुजरात की झलक भी दिखाई देती है. नक्की झील के किनारे ही एक बाजार भी है. यहां राजस्थान और गुजरात की बनी वस्तुएं मिलती हैं.
कैसे पहुंचे नक्की झील
माउंट आबू तक रेल, सड़क और हवाई तीनों ही मार्गों से पहुंचा जा सकता है. हवाई मार्ग के लिए आपको उदयपुर एयरपोर्ट आना होगा. जहां से माउंट आबू करीब 185 किलोमीटर दूर है. यहां से माउंट आबू के लिए टैक्सी उपलब्ध है. सड़क मार्ग से आने वालों के लिए राजस्थान के अलग अलग शहरों से बस और टैक्सी की सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं रेल मार्ग से आने वालों के सबसे नजदीक स्टेशन आबू रोड है, जो माउंट आबू से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर है.