Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नीट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर बच्चों का हंगामा, गलत पेपर दिए जाने से गुस्साए बच्चे

सवाई माधोपुर, नीट परीक्षा के दौरान आदर्श विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. बच्चों को गलत पेपर दिए जाने से बच्चों और उनके परिजनों मे केंद्र के बाहर हंगामा किया. 

 नीट परीक्षा के दौरान आदर्श विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर जमकर हुआ. बच्चों को गलत पेपर दिए जाने से बच्चों और उनके परिजनों मे केंद्र के बाहर हंगामा किया. देश में 5 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया. इस क्रम में राजस्थान के सवाई माधोपुर में भी नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. जहां आदर्श विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान बच्चों और उनके परिजनों ने हंगामा किया. बच्चों ने बताया कि केंद्र में परीक्षा के दौरान लगे टीचरों ने हिंदी मीडियम परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर थमा दिया. जबकि इंग्लिश मीडियम विद्यार्थियों को हिंदी मीडियम का पेपर दे दिया. विद्यार्थियों द्वारा आपत्ति जाहिर करने पर विद्यार्थियों के साथ केंद्र में बदसलूकी की गई.

गलत पेपर मिलने से नराज बच्चों और उनके परिजन परीक्षा छोड़कर कैंपस में  जमकर हंगामा कर रहे है. परीक्षार्थी ओएमआर शीट को हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. पुलिस कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों के साथ मारपीट करने की भी खबर आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है.  

 रिपोर्ट- बजरंग सिंह