Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Siraj vs Head Fight: शतकवीर ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई जुबानी जंग, फैंस करने लगे हूटिंग Watch Video

Siraj vs Head Fight VIDEO: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड भिड़ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। 

Siraj vs Head Fight: शतकवीर ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई जुबानी जंग, फैंस करने लगे हूटिंग Watch Video

Siraj vs Head Fight VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी इंनिंग शुरु हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑल आउट हुई है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का पास 157 रनों की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए। जिन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। लेकिन आउट होने के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच एक गर्मागर्मी देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुई गर्मागर्मी

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड भिड़ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर सिराज डालने आए। जहां पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका लगाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर हेड रन नहीं बना पाए। सिराज के इस ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने छक्का लगा दिया। फिर चौथी गेंद पर सिराज ने हेड की गिल्लियां बिखेर दी।

फिर क्या... छक्का खाने के बाद कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज की अगर गिल्ली बिखेर दे तो उसके एग्रेसन को समझा जा सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा एडिलेड में ही देखने को मिला, जहां वो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को आंखें दिखाकर एग्रेसन जताते दिखे। हालांकि ऑडिंयस ने ट्रेविस हेड के लिए काफी तालियां बजाईं। वहीं, जब सिराज और हेड के बीच हुई नोक-झोक का वीडियो दोबारा स्क्रीन पर दिखाया गया, तो फैंस ने हूटिंग भी की।

ये भी पढ़ें IND Vs AUS: गिरते विकेट्स के बीच बर्थडे ब्वॉय जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

ट्रेविस हेड की 140 रनों की पारी चलते मिली बड़ी बढ़त

एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। ये भारत के खिलाफ पिछली 6 पारियों में उनका दूसरा शतक और चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है। आपको बता दें, भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। एडिलेड टेस्ट में अभी 3 दिन का खेल बचा है।