IND vs USA के बीच सुपर-8 की जंग, क्या ड्राप इन पिच पर ‘मिनी इंडिया’ कर पाएगी एक और उलटफेर?
भारत और अमेरिका के बीच आज टी-20 का महामुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क में किया जाना है। टीम इंडिया ने अपने पिछले दोनों मुकाबले इसी वेन्यू पर खेले हैं।
IND VS USA MATCH: भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का आयोजन अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है।
क्रिकेट इतिहास में भारत बनाम अमेरिका का पहला मैच
क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब दोनों टीमों के बीच कोई मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है। दरअसल टीम इंडिया अपने पहले दो मैचों को जीतकर आ रही है। वहीं अमेरिका की टीम भी अपने पहले दो मैचों को जीत चुकी है। हालांकि टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी।