Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND vs USA के बीच सुपर-8 की जंग, क्या ड्राप इन पिच पर ‘मिनी इंडिया’ कर पाएगी एक और उलटफेर?

भारत और अमेरिका के बीच आज टी-20 का महामुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क में किया जाना है। टीम इंडिया ने अपने पिछले दोनों मुकाबले इसी वेन्यू पर खेले हैं।

IND vs USA के बीच सुपर-8 की जंग, क्या ड्राप इन पिच पर ‘मिनी इंडिया’ कर पाएगी एक और उलटफेर?

IND VS USA MATCH: भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का आयोजन अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है।

क्रिकेट इतिहास में भारत बनाम अमेरिका का पहला मैच

क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब दोनों टीमों के बीच कोई मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है। दरअसल टीम इंडिया अपने पहले दो मैचों को जीतकर आ रही है। वहीं अमेरिका की टीम भी अपने पहले दो मैचों को जीत चुकी है। हालांकि टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत:
 रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अमेरिका: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल, एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।