Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

'24' में BJP का टारगेट 400 पार, बहुमत पर BJP को नहीं कोई संशय, अमित शाह का बयान... विपक्ष परेशान!

देश में चुनावी दंगल सजा हुआ है. वार पलटवार और चुनावी वादों का बाजार गर्म है. ऐसे में भाजपा के '400 पार' को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान ने विपक्षी खेमें में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. 

'24' में BJP का टारगेट 400 पार, बहुमत पर BJP को नहीं कोई संशय, अमित शाह का बयान... विपक्ष परेशान!

देश में चुनावी दंगल सजा हुआ है. वार पलटवार और चुनावी वादों का बाजार गर्म है. ऐसे में भाजपा के '400 पार' को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान ने विपक्षी खेमें में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. 

लोकसभा चुनाव में भाजपा 'अबकी बार 400 पार' नारे के साथ उतरी है. सत्ता पक्ष के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष का गठबंधन भी पुरजोर कोशिश में है. जनता के बीच विपक्षी नेता एनडीए के 400 पार के नारे को हवा-हवाई बता रहे हैं. ऐसे में एनडीए के लिए 400 पार प्रतिष्ठा का बड़ा विषय बना हुआ है. सत्ता में बैठी पार्टी अपनी हैट्रिक को लेकर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं  विपक्ष पर दोबारा दिल्ली की गद्दी पर शासन पाने चुनौती है. तभी तो पक्ष और विपक्ष के हर स्तर का नेता हर संभव प्रयास में जुटा है. समाज के हर तबके और देश के हर कोने में पार्टियों के कार्यकर्ता. वोट जुटाने के लिए जनात के बीच पहुंच रहे हैं.

बोले-अमित शाह... NDA की पक्की राह!
चुनावी मैदान में 400 पार का नारा दे रही टीम NDA को लेकर प्रतिद्वंदी टीम I.N.D.I.A का दावा है कि NDA चुनाव में 400 क्या बहुमत तक नहीं पहुंचेगी. इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने BJP और NDA के विचार को स्पष्ट कर दिया है. जहां एक ओर पीएम मोदी अकेले भाजपा की 370 सीटें आने का दावा कर रहे हैं. वहीं इसके दूसरे पहलू को लेकर जब अमित शाह से ये पूछा गया की यदि भाजपा बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंची तो ऐसी स्थिति में BJP या NDA के पास क्या कोई प्लान बी है? तो इस पर गृहमंत्री का बड़ा बयान सामने आया.

विपक्ष की चेतावनी... शाह ने नकारा!
केंद्रीय गृहमंत्री पार्टी के प्लान ए को लेकर पूरी तरह से भरोसे में हैं, लेकिन विपक्ष भी दूसरी ओर 400 पार के नारे पर हमलावर है. विपक्ष जनता को संविधान पर खतरे की चेतावनी दे रहा है. संविधान की रक्षा के नाम पर वोट वोटबैंक बनाया जा रहा है. ऐसे में जब अमित शाह से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पिछले 10 वर्षों से संविधान बदलने के लिए बहुमत था लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया.

'अबकी बार, 400 पार' का नारा BJP की हर चुनावी रैली में गूंज रहा है. ऐसे में 400 पार का सपना साकार होगा या विपक्ष का बहुमत तक न पहुंचने की दावा सच होगा, नतीजा 4 जून को तय होगा. लेकिन जहां एक ओर भाजपा अनुच्छेद 370, राम मंदिर और UCC को लेकर देश की जनता से विकसित भारत के लिए वोट जुटा रही है वहीं, विपक्ष BJP से देश को बचाने के लिए जनता से वोट का सहयोग मांग रहा है. ऐसे में चुनाव रोचकता के चरम पर है. ऐसे में  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह स्पष्ट बयान पार्टी और समर्थकों में एक नया और सकारात्मक जोश भरने का काम करेगा.