GTB HOSPITAL : वार्ड में जाकर भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल ?
दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में जाकर वहां भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी.लगभग 4 बजे करीब 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और उसने रियाजुद्दीन को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की FIR दर्ज कर ली है.
आपको बता दें, रविवार देर शाम दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मरीजों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना लगभग 4 बजे हुई है. मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था. इस हत्याकांड के बाद अस्पताल में एडमिट अन्य मरीजों और तीमारदारों की टेंशन बढ़ गई है। ये लोग काफी दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले ऐसी वारदात दिल्ली में देखने को नहीं मिली. उधर पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
ये भी पढ़े -
वहीं घटना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें पता चला कि 32 साल के रियाजुद्दीन नाम का एक मरीज, जो पेट के इलाज के लिए 23 जून 24 को अस्पताल में भर्ती था, उस पर गोली चला दी गई है. आज लगभग 4 बजे करीब 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और उसने और उसने रियाजुद्दीन नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी