Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सुप्रीम कोर्ट से कड़ाई के बाद बैन हुए रामेदव की कंपनी के इतने सारे प्रोडक्ट, देख लीजिये लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट की कड़ाई का असर अब दिखने लगा है. बता दें कि बाबा रामदेव की पतंजलि की दिव्य फार्मेसी पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई की. उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया है.

सुप्रीम कोर्ट से कड़ाई के बाद बैन हुए रामेदव की कंपनी के इतने सारे प्रोडक्ट, देख लीजिये लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट की कड़ाई का असर अब दिखने लगा है. बता दें कि बाबा रामदेव की पतंजलि की दिव्य फार्मेसी पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई की. उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया है. बता दें कि इस सभी प्रोडक्ट्स पर भ्रामक प्रचार फैलाने के मामले पर बैन लगाया गया है. आइए आपको बताते हैं कि पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के वो कौन से 14 प्रोडक्ट्स हैं जिनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं-

पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द 
1. श्वासारि गोल्ड - दिव्य फार्मेसी
2. श्वासारि वटी - दिव्य फार्मेसी
3. ब्रोंकोम- दिव्य फार्मेसी
4. श्वासारि प्रवाही- दिव्य फार्मेसी
5. श्वासारि अवलेह- दिव्य फार्मेसी
6. मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर- दिव्य फार्मेसी
7. लिपिडोम- दिव्य फार्मेसी
8. बीपी ग्रिट- दिव्य फार्मेसी
9. मधुग्रिट- दिव्य फार्मेसी
10. मधुनाशिनी वटी- दिव्य फार्मेसी
11. लिवामृत एडवांस- दिव्य फार्मेसी
12. लिवोग्रिट- दिव्य फार्मेसी
13. पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप- पतंजलि आयुर्वेद
14. आईग्रिट गोल्ड- दिव्य फार्मेसी

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
भ्रामक प्रचार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाई थी. बता दें कि भ्रामक प्रचार मामले को लेकर पतंजलि आयुर्वेद ने एक राष्ट्रीय अखबार में भी सार्वजनिक तौर पर माफीनामा भी छपवाया है.