Rajasthan BSTC Counselling Result 2024: राजस्थान प्री-डीएलएड का काउंसलिंग रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें मेरिट लिस्ट
राजस्थान प्री-डीएलएड काउंसलिंग के लिए पहली कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट बोर्ड ने जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/vcnt.php पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
राजस्थान प्री-डीएलएड काउंसलिंग के लिए पहली कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट बोर्ड ने जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/vcnt.php पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़िए-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई को शुरू की थी। प्री-डीएलएड के नतीजे जारी करने के बाद 30 जुलाई तक रिजल्ट जारी रहे। इस काउंसलिंग के जरिए अभ्यर्थियों को दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (लेवल-1) में शामिल होने के पात्र होंगे।
राजस्थान प्री डी.एल.एड मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें:
सबसे पहले प्री-डी.एल.एड की आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/vcnt.php पर जाएं।
होमपेज पर आपको ‘अलॉटमेंट लिस्ट (राउंड 1)’ नाम का ऑप्शन मिलेगा। ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अपने अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
मेरिट लिस्ट आपके डिवाइस पर खुल जाएगी। इसे ध्यान से देखें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड करके रख लें।
कोर्स फीस के बारे में यहां जानें:
अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है तो आपको डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए 4 अगस्त से 11 अगस्त के बीच 13,555 रुपए फीस देनी होगी। इसके बाद 5 अगस्त से 12 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बोर्ड द्वारा पहले बताए गए डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा। संस्थान दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और अधिकृत प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज:
प्री-डी.एल.एड सीट आवंटन पत्र
राजस्थान प्री-डी.एल.एड 2024 आवेदन पत्र
राजस्थान प्री-डी.एल.एड 2024 स्कोरकार्ड
सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र
जन्म तिथि प्रमाण
कोई भी फोटो पहचान प्रमाण