पुष्पा-2 के प्रीमियर पर हुई महिला की मौत, अल्लू अर्जुन ने जताया शोक, बोले 25 लाख की मदद, तो बुरी तरह भड़के यूजर्स!
अल्लू अर्जुन के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। जिसमें कुछ ने उनकी तारीफ की, तो कई उनपर भड़क गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा - 'हमें तो उसी वक्त पता चल गया था लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको अगली सुबह पता चला, साफ है कि आप ये कदम सिर्फ एहसान की तरह उठा रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के प्रीमियर के दिन यानी रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में, जब अचानक पहुंचे थे। तो थिएटर में भगदड़ मच गई थी और एक महिला की मौत हो गई। साथ ही दम घुटने की वजह से उसी महिला के दो छोटे बच्चों को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा था। जिसपर अल्लू अर्जुन ने शोक जाहिर किया, तो फैंस ने उनको खरी-खोटी सुना दी।
अल्लू अर्जुन ने वीडियो जारी कर जताया शोक
अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर शोक जताया और मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मदद के बारे में भी बताया। करीब 4 मिनट लंबे इस वीडियो में अल्लू अर्जुन ने लोगों ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि इतनी भीड़ होगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगली सुबह उन्हें उनकी फैन की मौत के बारे में खबर मिली। वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि मैं उन बच्चों और मृतक के परिवार के साथ खड़ा हूं और 25 लाख रुपये देना चाहता हूं। अब इस वीडियो के आने के बाद अल्लू अर्जुन को लेकर यूजर्स रिएक्टर कर रहे हैं। एक्टर के कई फैंस मुआवजे के ऐलान को लेकर अल्लू की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ इस बात पर निराशा जता रहे हैं।
अल्लू अर्जुन को लेकर नेटिजंस ने दिए मिले-जुले रिएक्शन
Inthena ni responsibility ?.
1. Did you meet their family ?.
2. Personal ga vala family ki dhrayam chepava
3. Incident ayi 2 days tarwata nuvu e video chesthunav
3. Ah video lo ah hoddie and Bach ground music avasarama
4. Responsible citizen ga atleast sorry…
अल्लू अर्जुन के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। जिसमें कुछ ने उनकी तारीफ की, तो कई उनपर भड़क गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा - 'हमें तो उसी वक्त पता चल गया था लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको अगली सुबह पता चला, साफ है कि आप ये कदम सिर्फ एहसान की तरह उठा रहे हैं। आपने अपनी इज्जत खो दी है और मुझे आप पर शर्म आती है।' अल्लू अर्जुन के पहनावे पर तंज करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''हम इसकी तारीफ करते हैं, लेकिन अगर आपने ये बात दिल से की होती तो ये ज्यादा जेन्यूइन होता। इसे सिंपल रखा होता और कैजुअल कपड़े पहने होते। फिल्म को प्रमोट करने के लिए हुडी पहनने की जरूरत नहीं थी या फिर बात करते समय बैकग्राउंड म्यूजिक की भी जरूरत नहीं थी।'' वहीं एक और यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, ''जो भी नुकसान हुआ उसको कोई सही नहीं कर सकता। आपकी ही पूरी गलती थी। पुलिस और किसी ऑफिशियल इन्चार्ज को बताए बिना ऐसे ही अगर आप थिएटर जाते हैं तो क्या होगा? 25 लाख भी उनका नुकसान पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने एक केस दर्ज किया है आपने अभी प्रतिक्रिया दी है।''
अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के साथ उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें, पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा फिल्म रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही निकाल चुकी है।