एआर रहमान के तलाक के बाद 'गिटारिस्ट' के डिवोर्स की खबर ने कर दी थी मीम्म की बारिश, अब एआर रहमान की तरफ से आया अल्टीमेटम!
एआर रहमान की टीम की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि 'कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ पर अपनी मनगढ़ंत और सोची हुई कहानियों के साथ निंदात्मक आर्टिकल की एक सीरीज शुरू कर दी है। कुछ बिजी लोगों ने अपनी मैरिड लाइफ की नाकामी पर अपने नजरिए के बारे में इंटरव्यू भी दिए हैं।'
ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान इन दिनों अपने तलाक को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। ऑफिशियल जानकारी के अलावा भी सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें वायरल हैं। अब इन बातों को लेकर ए आर रहमान की तरफ से एक्शन लिया गया है। जिसमें उनके खिलाफ मनगढ़ंत बातें फैलाने वालों को लेकर एक्शन की बात की गई है।
एआर रहमान ने लिया एक्शन
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वो और उनकी पत्नी सायरा तलाक लेने जा रहे हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई। लेकिन अब एआर रहमान की टीम ने म्यूजिक कंपोजर को बदनाम करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है। आपको बता दें, एआर रहमान के तलाक की खबर सामने आने के कुछ देर बाद ही उनकी गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पार्टनर से डिवोर्स अनाउंस कर दिया था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स एआर रहमान को मोहिनी डे के साथ लिंक करने लगे थे। इसी वजह से अब एआर रहमान की टीम ने मनगढ़त पोस्ट करने वाले यूजर्स के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है।
मनगढ़ंत और सोची हुई कहानियों के खिलाफ होगा एक्शन
एआर रहमान की टीम की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि 'कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ पर अपनी मनगढ़ंत और सोची हुई कहानियों के साथ निंदात्मक आर्टिकल की एक सीरीज शुरू कर दी है। कुछ बिजी लोगों ने अपनी मैरिड लाइफ की नाकामी पर अपने नजरिए के बारे में इंटरव्यू भी दिए हैं।'
एआर रहमान टीम द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, कंपोजर को बदनाम करने वाले सभी कंटेंट को 24 घंटे के अंदर डिलीट करना होगा। नोटिस में लिखा है, 'हमारा मुवक्किल हमें ये बताने का निर्देश देता है कि किसी भी कार्यक्रम और इंटरव्यू में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, जिसका मकसद हमारे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और उसके परिवार को भी ठेस पहुंचाना है। कंटेंट के भूखे सोशल मीडिया यूजर्स ने सस्ते, शॉर्ट टाइम प्रचार के लिए संगीतकार को बदनाम करने का सहारा लिया है। मेरे मुवक्किल नफरत फैलाने वालों को अगले एक घंटे और ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे के भीतर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा।'