'रामायण' के पहले पार्ट से गायब रहेंगे सनी देओल, 'हनुमान' के रोल को लेकर आया नया अपडेट
Sunny Deol News: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' से सनी देओल के हनुमान रोल को लेकर एक अपडेट सामने आया है। खबर है कि रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तरह इस फिल्म के दूसरे पार्ट में सनी देओल बेहद खास भूमिका निभाएंगे। फिल्म में की पूरी कहानी उन्हीं के आस-पास होगी।
Sunny Deol News: सनी देओल एक के बाद एक फिल्म करने के लिए एकदम तैयार है। फिलहाल वे अभी आने वाली फिल्म 'SDGM' में को लेकर व्यस्त हैं। इसी बीच सनी के चाहने वालों को लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि वे नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण'के दूसरे पार्ट में सनी देओल की भूमिका बेहद खास होगी। उनकी भूमिका से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी 'रामायण' ट्रायलॉजी का हिस्सा हैं। हालांकि, पहले भाग में उनकी भूमिका अहम नहीं होगी। वह फिल्म का केवल हिस्सा ही बने रहेंगे। हो सकता है कि फिल्म के पहले पार्ट में वो दिखाई भी नहीं देंगे। मगर फिल्म के दूसरे भाग की शुरुआत होते ही वह अपनी कमान संभालेंगे। निर्देशक सनी के किरदार हनुमान को लेकर अलग से एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार,रामायण के जरिए फिल्म मेकर्स हनुमान की गाथा दिखाएंगे। जहां पहला भाग राम-सीता और सीता के अपहरण पर केंद्रित होगा, वहीं दूसरे भाग की कहानी बजरंगबली के इर्द-गिर्द घ्रूमती दिखेगी। इसके लिए सनी को चुना गया है। भगवान हनुमान को उनकी शक्ति के लिए जाना जाता है और इस किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाने के लिए सनी से बेहतर शायद ही कोई और है। पहले भाग में भगवान हनुमान और भगवान राम के बीच के अद्भुत तालमेल को शानदार तरीके से पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन रामायण के एक प्रसिद्ध गरुड़ पात्र जटायु को अपनी आवाज देंगे। दूसरी ओर अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। लारा दत्ता कैकेयी के रूप में, रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रूप में तो अरुण गोविल दशरथ के रूप में नजर आएंगे। अभिनेता हरमन बावेजा फिल्म में विभीषण का किरदार निभाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस ट्रायलॉजी के पहले भाग की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।