Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मुन्ना भैया की गैरमौजूदगी से फैंस नाराज, लेकिन अगर हां कह देता ये एक्टर, तो दिव्येंदु को नहीं मिल पाता आईकॉनिक रोल

अमित सियाल का कहना था कि 'मिर्जापुर में जो मुन्ना का रोल है वो पहले उन्हें ऑफर हुआ था। लेकिन मैं पंकज का बेटा तो लग नहीं सकता हूं। इसलिए मैंने इस रोल के लिए मना कर दिया। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने वो किया। जो मुझे लगता था कि मेरे लिए ठीक है। वो एक क्लासिक कैरेक्टर बन गया है। दिव्येंदु ने उस रो को बेहतरीन तरीके से निभाया है।'

मुन्ना भैया की गैरमौजूदगी से फैंस नाराज, लेकिन अगर हां कह देता ये एक्टर, तो दिव्येंदु को नहीं मिल पाता आईकॉनिक रोल

हर एक्टर की जिंदगी में कोई न कोई ऐसा होता है, जिससे उसकी दुनिया ही बदल जाती है। जब हम वेब सीरीज की बात करते हैं, तब सबसे पहले मुन्ना भैया की तस्वीर दिमाग में नाम जुबान पर आता है। मुन्ना भैया का किरदार दिव्यंदु शर्मा ने निभाया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दिव्येंदु शर्मा इस आइकॉनिक रोल के लिए पहली पसंद नही थे।

पहली पसंद नहीं थे दिव्येंदु शर्मा

दिव्येंदु शर्मा से पहले ये रोल दूसरे एक्टर को ऑफर किया गया था, लेकिन उसने रोल पर एक झटके में ठुकरा दिया था। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में 'जामताड़ा' और 'महारानी' वेब सीरीज के एक्टर अमित सियाल ने खुलासा किया कि दिव्येंदु से पहले ये रोल उन्हें ऑफर हुआ था।

ये भी पढ़ें

अमित सियाल ने क्यों ठुकराया था रोल?

अमित सियाल का कहना था कि 'मिर्जापुर में जो मुन्ना का रोल है वो पहले उन्हें ऑफर हुआ था। लेकिन मैं पंकज का बेटा तो लग नहीं सकता हूं। इसलिए मैंने इस रोल के लिए मना कर दिया। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने वो किया। जो मुझे लगता था कि मेरे लिए ठीक है। वो एक क्लासिक कैरेक्टर बन गया है। दिव्येंदु ने उस रो को बेहतरीन तरीके से निभाया है।'

ये भी पढ़ें

बोनस एपिसोड से फैंस को थी मुन्ना भैया की वापसी की उम्मीद

मेकर्स ने हाल ही में मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया के नाम का भौकाल सेट किया, लेकिन एपिसोड रिलीज के बाद फैंस का दिल टूट गया। फैन्स की ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया को देखने की जो तमन्ना थी, वो पूरी हो गई है। बोनस एपिसोड के साथ ही उनकी वापसी हुई और फिर स्क्रीन पर मेकर्स ने मुन्ना भैया के कुछ डिलीटेड सीन्स दिखाए। लेकिन फैंस को तो भौकाल देखना था।