वैजयंतीमाला को राजकुमार ने किया था रिजेक्ट, Hema Malini पर हारे दिल, किया फिल्म से बाहर
Vyjayanthimala Birthdayday: वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) 13 अगस्त यानी आज अपना 91वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 60-70 के दशक में वैजयंतीमाला बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। वह बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाती हैं। उनके आगे मधुबाला, नरगिस, माला सिन्हा, वहीदा रहमान और आशा पारेख जैसी एक्ट्रेस फीकी लगती थीं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी जब वैजयंतीमाला का करियर पीक पर था तब नई नवेली हेमा मालिनी की वजह से उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।
वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) का जन्म 13 अगस्त 1936 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता का नाम एम. डी. रमन और मां का नाम वसुंधरा देवी है। उन्होंने साउथ फिल्मों के बाद हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। वह बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक बेहतरीन डांसर भी रही हैं। चार साल की उम्र में जब बच्चा अच्छे से चलना और दौड़ना सीखता है, वैजंतीमाला उस उम्र से अपने स्कूल की बेस्ट डांसर थी। वह भारतनाट्यम करती थीं।
वैजयंतीमाला ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा में थी जिसका नाम 'वड़कई' था। यह फिल्म 1949 में रिलीज हुई थी. इस तमिल फिल्म रिलीज के 6 साल बाद वैजयंतीमाला ने साल 1951 में आई फिल्म ‘बहार’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
‘बहार’ के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद वैजयंतीमाला ने ब्लाकबस्टर ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘गंगा जमुना’, ‘लीडर’, ‘नजराना’,'ज्वैल थीफ' और ‘संगम’ जैसी फिल्मों में काम कर बॉलीवुड की पहली सुपरहिट एक्ट्रेस बन गईं।
हालांकि इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि जिस फिल्म ने हेमा मालिनी के करियर को उफान दी थी। दरअसल ,उस फिल्म की पहली पसंद वैजयंतीमाला थीं। वो फिल्म थी 'लाल पत्थर' (Lal Patthar)। यह फिल्म साल 1971 की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन सुशील मजूमदार ने किया था। फिल्म में राज कुमार , हेमा मालिनी , राखी , विनोद मेहरा , अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में लोगों को हेमा-राज कुमार की जोड़ी पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
बता दें कि इस फिल्म की पहली पसंद वैजयंतीमाला थीं। हालांकि,सुपरस्टार राजकुमार की वजह से वह इस फिल्म से बाहर हो गई थीं। उन्हें हेमा मालिनी ने रिप्लेस किया था. इस फिल्म में हेमा मालिनी खलनायिका बनी थीं. उन्होंने सौदामणि का रोल प्ले किया था. वह जमींदार बहादुर ज्ञान शंकर राय की वाइफ बन कर खूब वाहवाही बटोरी थी. फिल्म में राजकुमार ने बहादुर ज्ञान शंकर राय का रोल प्ले किया था. हेमा मालिनी उनकी वाइफ बनी थीं.
' Imdb.com'अनुसार, वैजयंतीमाला कुछ दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग की। हालांकि, एक पार्टी के दौरान जब राजकुमार नई नवेली हेमा मालिनी से मिले तो वह उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म उन्हीं के साथ करने का मन बना लिया। आगे उन्होंने अपनी शर्त डायरेक्टर सुशील मजूमदार के सामने रखी। राजकुमार की शर्त के आगे डायरेक्टर को झुकना पड़ा। अगर वे ऐसा नहीं करते तो राजकुमार उनकी फिल्म से बाहर हो जाते और फिल्म को काफी नुकसान होता। उन्होंने बिना कुछ समझे हेमा मालिनी को फिल्म में कास्ट कर लिया और इस तरह वैजयंतीमाला को फिल्म से बाहर होना पड़ा। इसके आगे की कई मजेदार कहानियां हैं, लेकिन आज वैजयंतीमाला के जन्मदिन के अवसर पर बस इतना ही।