Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कंधार हाईजैक करने वाले आतंकी मुस्लिम, तो वेब सीरीज में दिखाए नाम शंकर-भोला क्यों? होने लगा #BoycottBollywood ट्रेंड!

कंधार हाईजैक पर एक वेब सीरीज फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा लेकर आए हैं। जोकि पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई। जिसे काफी लोगों ने पसंद किया। लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के हिंदू नाम दिखाए जाने को लेकर जबर्दस्त विरोध जताया। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को टैग कर सुनाया जाने लगा।

कंधार हाईजैक करने वाले आतंकी मुस्लिम, तो वेब सीरीज में दिखाए नाम शंकर-भोला क्यों? होने लगा #BoycottBollywood ट्रेंड!
Kandahar Hijack

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बार फिर से #BoycottBollywood ट्रेंड कर रहा है। इसका कारण है आंतकियों के बदले हुए मजहब। दरअसल, कंधार हाईजैक पर एक सीरीज रिलीज हुई है, जिसको लेकर कंट्रोवर्सी हुई है, अब ये गलती है या कुछ और, जिसको लेकर विवाद खड़ा हुआ, क्या है सच्चाई, पहले जान लेते हैं.... 

सीरीज में दिखाए हिंदु आंतकी!

कंधार हाईजैक पर एक वेब सीरीज फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा लेकर आए हैं। जोकि पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई। जिसे काफी लोगों ने पसंद किया। लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के हिंदू नाम दिखाए जाने को लेकर जबर्दस्त विरोध जताया। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को टैग कर सुनाया जाने लगा। लगातार पिछले 36 घंटे से एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #BoycottBollywood ट्रेंड कर रहा है। ज्यादातर यूजर्स एक ही जैसी बातें लिख रहे हैं, 'विमान हाईजैक किया जिहादियों, आतंकियों, मुस्लिमों ने लेकिन वेब सीरीज ने नाम बता दिए हिंदुओं के।' ऐसे में जानना जरूरी है कि सच्चाई क्या है? 

इन आतंकियों ने किया था हमला

कंधार हाईजैक को लेकर जानकारिया आसानी से मौजूद है। 6 जनवरी 2000 को गृह मंत्रालय की तरफ से अपहरणकर्ताओं के असली नाम पते के साथ सार्वजनिक किए गए थे।
1-  Ibrahim Athar, Bahawalpur (इब्राहिम अख्तर, बहावलपुर)
2- Shahid Akhtar Sayed, Gulshan Iqbal, Karachi (शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, कराची
3- Sunny Ahmed Qazi, Defence Area, Karachi (सनी अहमद काजी, डिफेंस एरिया, कराची)
4- Mistri Zahoor Ibrahim, Akhtar Colony, Karachi (मिस्त्री जहूर इब्राहिम, अख्तर कॉलोनी, कराची)
5- Shakir, Sukkur City (शाकिर, सुक्कुर सिटी)

कैसे आया शंकर और भोला हिंदू नाम?

अगर कोई हिंदु ये सुने कि कंधार हाईजैक के आंतकियों के नाम हिंदू दिखाए गए हैं, उसपर शंकर और भोला नाम, तो साफ है कि लोगों का खून खौलने लगेगा। लेकिन वेब सीरीज किसी सच्ची घटना पर बनी है तो आपको समझना चाहिए कि उसका कुछ सोर्स रहा होगा। दरअसल, वेब सीरीज के हर एपिसोड के शुरुआत में ही बताया गया है कि IC 814: The Kandahar Hijack Story हाईजैक किए गए प्लेन के कैप्टन देवी शरण की किताब पर आधारित है। किताब आए 24 साल हो गए हैं, हजारों लोगों ने खरीदकर पढ़ा भी होगा लेकिन तब सवाल नहीं उठे। आपको बता दें, काठमांडू से जो प्लेन दिल्ली आ रहा था उसमें बैठे लोगों को भरमाने के लिए आतंकियों ने अपने कोडनेम बनाए थे, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया गया है, जैसे- चीफ, डॉक्टर, बर्गर या बर्जर, भोला और शंकर। आखिर के दो नामों पर कई हिंदुओं ने आपत्ति जताई। ऐसा आतंकियों ने सिर्फ और सिर्फ अपनी असली पहचान छिपाने के लिए किया था। भोला और शंकर जैसे हिंदू नाम वेब सीरीज में जानबूझकर नहीं दिए गए थे बल्कि आतंकियों की मंशा यही थी और किताब में भी यही लिखा है।