Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Colon Cancer: युवाओं को तेजी से शिकार बना रहा कोलन कैंसर,जानें लक्षण

Colon Cancer Symptoms & Treatment: कोलन कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो अब युवाओं को तेजी से प्रभावित कर रही है। पेट में दर्द, मल में खून, वजन कम होना, और एनिमिया इसके मुख्य लक्षण हैं। जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय।

Colon Cancer: युवाओं को तेजी से शिकार बना रहा कोलन कैंसर,जानें लक्षण

Colan Cancer: कैंसर ऐसी बीमारी जिससे दुनिया हर तीसरा व्यक्ति जूझ रहा है। पर बीते कुछ समय से कोलन कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी देखा जा रही है। चिंताजनक बात है की कोलन कैंसर युवाओं को तेजी से जकड़ रहा है। वैस तो इसे मिडिल क्लास या फिर बुजुर्गों में होना वाला कैंसर माना जाता था लेकिन कुछ सालों से ये ट्रेंड चेंज हो गया है। वहीं अब 50 की उम्र से नीचे के लोगों के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी की है। ऐसे में जानते हैं कोलन कैंसर क्या है ये कैसे होता है और इसके लक्षण क्या है। 

ये भी पढ़ें-

कोलन कैंसर क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलन कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं। जिसकी शुरुआत पेट की सबसे अंदरूनी परत से होती है और ये धीरे-धीरे पेट की गहराई में फैल जाता है। ये बड़ी आंत से फैलकर पूरे शरीर में फैल सकता है। वहीं इस कैंसर के लक्षण दूसरे कैंसर के मुबाकले काफी पहले से दिखने लगते हैं। अगर इसे वक्त रहते पहचान लिया जाये तो जान बचाई जा सकती है।

कोलन कैंसर के लक्षण

1) कोलन कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण मल में खून आना है। लोग इसे बवासीर या फिर कोई नॉर्मल दिक्कत समझ सकते हैं। अगर आपके मल से लगातार ब्लड आ रहा है तो इसे नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर से संपर्क करें। 

2) यदि बार-बार कब्ज की समस्या होती है तो ये भी कोलन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। कब्ज बेहद आम समस्या है। वहीं आपको कब्ज के साथ अगर पेट दर्द की समस्या रहती है तो उन्हें मेडिकल एक्सपर्ट को दिखाना चाहिए।

3) कोलन कैंसर का मुख्य कारण एनिमिया भी हो सकता है। थकान,कमजोरी,सासं लेने में दिक्कत जैसी समस्या एनिमिया के लक्षण है हालांकि कोई अगर, हैवी मैंस्ट्रुअल ब्लड फ्लो या फिर डाइट की कमी से एनिमिया से पीड़ित है तो उसे डॉक्टर से संपर्क कर कोलन कैंसर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए ताकि ये पता लगाया जा सके की एनिमिया होने का कारण क्या है। 

4) लगातार वेटलॉस होना भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है। कैंसर सेल्स मेटाबॉलिज्म को अफैक्ट करती है। वहीं अगर बिना डाइटिंग और वजन घटाए बिना वेट लॉस हो रहा तो बॉडी के लिए ये कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं है। वहीं जिस शख्स के पेट में ट्यूमर होता है उसे भूख नहीं लगती। जिससे वजन कम होता है। ऐसे स्थिति भी डॉक्टर से संपर्क करें।

5) पेट में दर्द होना भी कोलन कैंसर का सबसे आम लक्षण है। ये दर्द नॉर्मल से लेकर ऐंठन तक जाता है। ऐसे में अगर आपको अक्सर पेट दर्द की समस्या होती है तो डॉक्टर को दिखाएं। 

युवाओं में क्यो बढ़ रहा कोलन कैंसर ?

 उम्र से पहले युवाओं का कोलन कैंसर से ग्रसित होना चिंताजनक है। इसके पीछे कई कारणों को जिम्मेदार माना गया है। जैसे परिवार में कोई शख्स कोलन कैंसर से पीड़ित है तो आशंका रहती है कि ये बीमारी अगले शख्स को भी हो सकती हैं। वहीं जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है उन्हें भी कोलन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही आजकल रेड मीट, प्रोसेस्ड फूड, एल्कोहल का सेवन भी कोलन कैंसर का कारण बन रहा है।