CM मोहन यादव ने इस योजना से जीता महिलाओं का भरोसा!, खाते में डाले ₹1574 करोड़, पढ़िए पूरी खबर
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहना योजना के साथ ही कई अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि ट्रांसफर की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर दमोह के सिंघरामपुर में कैबिनेट की अहम बैठक की। इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें राष्ट्र का गौरव बताया। इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहना योजना के साथ ही कई अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के समग्र विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया गया।
यह भी पढ़िए-
इन योजनाओं में अंतरित की गई राशि
शनिवार को कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ प्रदेश में हो रहे चहुंमुखी विकास को दर्शाते हुए मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों को 1574 करोड़ रुपए की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 332.71 करोड़ रुपए की राशि तथा 450 रुपए में गैस रिफिल योजना के तहत 24 लाख से अधिक बहनों को 28 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की।
'संकट के साथी' मोबाइल एप का शुभारंभ
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा लांच किए गए 'संकट के साथी' मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने महान वीरांगना रानी दुर्गावती के त्याग, तपस्या और शहादत की गाथा के साक्षी सिंगोरगढ़ किले का भ्रमण किया तथा प्राचीन भद्र काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।