MP: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान...हमारी हस्ती नहीं मिटती क्योंकि, पढ़िए पूरी खबर
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारा अस्तित्व इसलिए नहीं मिटता क्योंकि उस अस्तित्व पर हमारी ऋषि-मुनियों की परंपरा, ईश्वर-भक्तों के समूह का आशीर्वाद है।
चित्रकूट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई चल रही है। अब हमें अपने देश को सही करना है। हमें अपना ईश्वर प्रदत्त कर्तव्य निभाना चाहिए, यही अपेक्षा है, यानी धर्म के पक्ष में खड़े होना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा होना है तो आचरण आना चाहिए।
ये भी पढ़िए-
उन्होंने कहा कि एक तरफ स्वार्थ का दानव उभरते भारत को दबाने की कोशिश कर रहा है, यानी सत्य को दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे क्योंकि सत्य कभी दबता नहीं, सत्य जोर से बोलता है और यही हो रहा है।
हमारा अस्तित्व इसलिए नहीं मिटता क्योंकि...:- भागवत
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारा अस्तित्व इसलिए नहीं मिटता क्योंकि उस अस्तित्व पर हमारी ऋषि-मुनियों की परंपरा, ईश्वर-भक्तों के समूह का आशीर्वाद है। भागवत ने कहा कि हिंदू समाज और भारत का कर्तव्य है कि वह दुनिया को सनातन धर्म प्रदान करे।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि चित्रकूट आकर इस कार्यक्रम में शामिल होने से मेरा उद्देश्य भी पूरा हुआ, मुझे संतों का आशीर्वाद मिला, प्रवचन सुनने को मिला। भोजन के बाद थोड़ा कड़वा चूर्ण खाने से पाचन क्रिया अच्छी होती है। मेरे कथन को चूर्ण ही समझिए।
भागवत दो दिवसीय चित्रकूट दौरे पर
संघ प्रमुख बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे। वे मानस के विशेषज्ञ बैकुंठवासी पंडित रामकिंकर उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत और मानस विशेषज्ञ मोरारी बापू समेत बड़ी संख्या में संत, महंत, कथावाचक और बुद्धिजीवी मौजूद रहे।