Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सुरक्षा व्यवस्था देख आप भी रह जायेंगे दंग

पीएम मोदी आज यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम को खास बनाने के लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है।  

PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सुरक्षा व्यवस्था देख आप भी रह जायेंगे दंग

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहने वाली है। कार्यक्रम के दौरान अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स के साथ कई लेयर की सिक्योरिटी रहने वाली है।

अतिथियों की सुरक्षा के भी खास इंतजाम

 9 जून यानी की आज भारत के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी का तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह होना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों के गणमान्य अतिथि भी शामिल होने वाले हैं। जिसमें सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रिय सहयोग संगठन) देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इन अतिथियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के दौरान होटल से आने और जाने वाले रास्ता को पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा पड़ोसी देशों से भूटान, मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के सुप्रीम नेतओं के शामिल होने की भी पूरी संभावना है। इन सभी अतिथियों की सुरक्षा के लिए ताज, लीला, आईटीसी मौर्या, क्लैरिजेस जैसे होटलों को अभी से ही सुरक्षा में लिया गया है।

 आज हाई अलर्ट पर रहेगी राजधानी दिल्ली

राजधानी दिल्ली में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा को लेकर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के साथ ही NSG और SWAT के कमांडो राष्ट्रपति भवन और विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी।