Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

भारत में 7.82% हिंदू घटे, मुस्लिम सुमदाय की 43.15% आबादी बढ़ी, पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद ने जारी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने भारत की अबादी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया कि पिछले 65 सालों भारत में हिंदू की 7.82 फीसदी आबादी कम हुई है. जबकि भारत में अल्पसंख्यक की आबादी बढ़ी है.

भारत में 7.82% हिंदू घटे, मुस्लिम सुमदाय की 43.15% आबादी बढ़ी, पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद ने जारी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने एक स्टडी कर पाया कि भारत में 1950 से 2015 तक हिदुओंं की आबादी घट गई है. भारत में हिदुओं की आबादी 7.82 फीसदी से कम हुई है. जहां 1950 में भारत में 84.68% हिंदू थे. वही, 2015 में ये घटकर 78.06 फीसदी हो गई है. दूसरी तरफ भारत में जहां 1950 में मुस्लिम समुदाय की आबादी 9.84% थी. जो 2015 में बढ़कर 14.09% हो गई. मुस्लिम आबादी में 43.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. 



जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की जरूरत- ज्ञानदेव आहूजा 

भारत रफ्तार की टीम ने राजस्थान के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा से इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू का कम होना और मुस्लिमों का बढ़ना स्वभाविक है. भारत में हिंदुओं ने ‘हम दो और हमारे दो’ के नारे को तो अपना लिया. लेकिन मुस्लिम ने हम दो और हमारे चार पांच के नारे में काम किया. उन्होंने कहा कि मैं मेवाड़ का रहने वाला हूं. यहां भी यही हाल है. साल 2003 के बाद से लगातार यहां मुस्लिम आबादी बढ़ी है. 



ज्ञानदेव आहूजा ने आगे कहा कि आबादी में संतुलन लाने के लिए प्रधानमंत्री से मेरा अनुरोध है कि तीसरे बार चुन कर आने के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरे देश में लागू करें. जिस की मदद से भारत में जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही देश में समान नागरिक संहिता को भी लागू किया जाए. जिस से  देश के सभी नागरिको पर एक ही कानून लागू हो सके.

विपक्ष के सावल पर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि विपक्ष लगातार चुनाव में धर्म के नाम पर तुष्टीकरण करने की  कोशिश कर रहा है. जबकि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही हैं. मुस्लिम समाज में कई लोग बीजेपी को अपना दुश्मन समझते है और मुस्लिम लोगों से बीजेपी को हराने के लिए वोट करने की अपील करते है. इससे मुस्लिम समाज अपना ही नुकसान कर रहा है.      

पारसी और जैन अल्पसंख्यक आबादी में भी आई गिरावट

  • भारत में बहुसंख्यक हिंदू आबादी का हिस्सा 1950 और 2015 के बीच 84.68% से 78.06% कम हो गया है.
  • भारत में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी में  43.15% की वृद्धि हुई है. 1950 में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी 9.84% थी. 2015 में यह बढ़कर 14.09% हो गई है.
  • ईसाई आबादी का हिस्सा 2.24% से बढ़कर 2.36% हो गया है. 1950 और 2015 के बीच 5.38% की वृद्धि हुई है.
  • सिख आबादी का हिस्सा 1950 में 1.24% से बढ़कर 2015 में 1.85% हो गया. सिख आबादी के हिस्से में 6.58% की वृद्धि हुई है.
  • बौद्ध आबादी की हिस्सेदारी में 1950 में 0.05% थी, जो अब बढ़कर 0.81% हो गई है.
  • जैनियों की हिस्सेदारी 1950 में 0.45% से घटकर 2015 में 0.36% हो गई है.
  • पारसी आबादी की हिस्सेदारी में 85% की भारी गिरावट आई है. यह 1950 में 0.03% से घटकर 0.004% हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के अधिकांश मुस्लिम बहुसंख्यक देश में मुस्लिम आबादी में बढ़ोतरी हुई है. वहीं हिंदू, ईसाई व अन्य धर्म बहुल देशों में बहुसंख्यक आबादी में कमी आई है. रिपोर्ट जारी करने का उद्देश्य यह बताया गया कि यह किसी देश की जनसांख्यिकी परिवर्तन का वहां की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और शासन प्रणाली पर पड़ने वाले असर का आकलन है.