Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND vs BAN: गिल के जीरो पर आउट होते ही होने लगी 'पंजाब लॉबिंग' की चर्चा, ईशान किशन के लिए फैंस ने कही बड़ी बात!

IND vs BAN: ईशान किशन के ‘ब्रेक प्लान’ के बाद बीसीसीआई ने उनको केन्द्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। इसके बाद उनकी अनदेखी की जाने लगी है। रेड बॉल क्रिकेट में किशन ने आते ही धांसू शतक जमाया लेकिन सलेक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। बीसीसीआई में तगड़ी लॉबिंग के कारण प्लेयर्स को इस तरह की राजनीति का शिकार होना पड़ता है। 

IND vs BAN: गिल के जीरो पर आउट होते ही होने लगी 'पंजाब लॉबिंग' की चर्चा, ईशान किशन के लिए फैंस ने कही बड़ी बात!
IND vs BAN

बांग्लादेश बनाम भारत चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर टीम के 100 रन बनने से पहले ही बिखर गया। सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के 6 रनों पर आउट होने की खूब फजीहत हुई। लेकिन शुभमन गिल के बिना खाता खोले और ऋषभ पंत के 52 गेंद खेलने के बाद आउट होने से फैंस थोड़ा ज्यादा नाराज हैं। वैसे इससब के बीच में ‘पंजाब लॉबी’ भी चर्चा में आ गई है।

गिल हुए सस्ते में आउट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश क्रिकेटर शुभमन गिल चेन्नई टेस्ट में सस्ते में चलते बने। शुभमन गिल को नंबर तीन पर खेलने के लिए मौका दिया गया था। लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। वहीं, ऋषभ पंत 52 गेंद खेलकर 6 चौके लगाने के बाद 39 रन पर आउट हुए। जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर ईशान किशन भी ट्रेंड करने लगा है।

ये भी पढ़ें कौन है वो गेंदबाज, जिसने मिट्टी में मिलाए रोहित-कोहली से लेकर गिल के ख्वाब, एक क्लिक में जानें

शुभमन गिल के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड!

शुभमन गिल इस साल तीसरी बार घरेलू मैदान पर जीरो पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही गिल एक कैलेंडर वर्ष में 3 या उससे अधिक शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। मोहिंदर अमरनाथ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं, 2021 में विराट कोहली तीन बार बिना खाता खोले आउट हुए थे।

ईशान किशन को क्यों नहीं मिला मौका

ईशान किशन के ‘ब्रेक प्लान’ के बाद बीसीसीआई ने उनको केन्द्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। इसके बाद उनकी अनदेखी की जाने लगी है। रेड बॉल क्रिकेट में किशन ने आते ही धांसू शतक जमाया लेकिन सलेक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। बीसीसीआई में तगड़ी लॉबिंग के कारण प्लेयर्स को इस तरह की राजनीति का शिकार होना पड़ता है। अगर बिहार से ईशान किशन के लिए लॉबिंग करने वाला कोई होता, तो शायद उनको टीम में जगह मिल जाती।

पंजाब की लॉबिंग हमेशा से रही है

अब फैंस क्रिकेट में पंजाब की लॉबिंग की बात करने लगे हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में पंजाब का दखल हमेशा से रहा है। बीसीसीआई के टॉप पदों से लेकर पदाधिकारियों तक में पंजाब का लोग रहते हैं। लॉबिंग के मामले में पंजाब और दक्षिण भारतीय राज्य संघ आगे रहे हैं। भले ही प्लेयर्स फिसड्डी साबित होते रहे हों। फैंस का कहना है कि बीसीसीआई ने केन्द्रीय अनुबंध से किशन और श्रेयस अय्यर को भी बाहर किया गया था। लेकिन मुंबई लॉबी एक्टिव हो गई और बोर्ड को अय्यर को श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय टीम में जगह देनी पड़ी।