Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ऋषिकेश में धर्मिक यात्रा कर जशोदाबेन ने मनाया अपना जन्मदिन, भाई-भाभी के साथ की पूजा-अर्चना

Rishikesh: जशोदाबेन नाम के साथ कई बार धर्मिका यात्रा का जिक्र मिलता है। जशोदाबेन अपनी धर्मिक यात्राओं और पुण्यकार्यों को लेकर कई बार चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से अपने जन्मदिवस के मौके पर, वो उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा कर रही हैं, जहां उन्होंने तीर्थ नगरी ऋषिकेश की यात्रा की।

ऋषिकेश में धर्मिक यात्रा कर जशोदाबेन ने मनाया अपना जन्मदिन, भाई-भाभी के साथ की पूजा-अर्चना
Jashodaben

Rishikesh: जशोदाबेन नाम के साथ कई बार धर्मिका यात्रा का जिक्र मिलता है। जशोदाबेन अपनी धर्मिक यात्राओं और पुण्यकार्यों को लेकर कई बार चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से अपने जन्मदिवस के मौके पर, वो उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा कर रही हैं, जहां उन्होंने तीर्थ नगरी ऋषिकेश की यात्रा की। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अपने भाई, भाभी के साथ अपने जन्म दिवस के मौके में पूजा अर्चना की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वो अभी कुछ दिन क्षेत्र में ही रहेगी।

जशोदाबेन का ऋषिकेश से खास कनेक्शन

जशोदाबेन का ऋषिकेश से विशेष लगाव रहा है। उनके पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी महाराज का ऋषिकेश माया कुंड में श्री रामानंद संत आश्रम स्थित है।

इस बार जशोदाबेन हरिद्वार रोड स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची। पूर्व दायित्वधारी भगत राम कोठारी परिवार की मेजबानी में उन्होंने अपना समय यहां बिताया। मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया, गंगा मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोठारी परिवार की ओर से भगतराम कोठारी और उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी ने उनका अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत किया।

 रिपोर्ट- सुधीर पाल