Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

नीतीश और नायडू के पास सत्ता की चाबी, क्या ये पलटेंगे बाजी?

लोकसभा चुनाव के परिणामों ने बीजेपी के लिये मुश्किलें खड़ी कर दी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है की अब सत्ता की डोर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हाथ है। विपक्षी नेता लगातार नीतीश से संपर्क करने में जुटे है। अगर नीतीश ने इस बार भी पलटी मारी तो ये बीजेपी के लिये एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है 

नीतीश और नायडू के पास सत्ता की चाबी, क्या ये पलटेंगे बाजी?

लोकसभा चुनाव के नतीजों ने ये तो साफ कर दिया की सरकार एनडीए की बनेगी, लेकिन जो आंकड़े सामने आये उसने बीजेपी के लिये मुश्किलें जरूर खड़ी कर दी है। अब एनडीए की सरकार बनने में दो लोगों की भूमिका काफी ज्यादा अहम हो गई पहले तो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और दूसरे टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू। विपक्षी नेता दोनों नेताओं को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश में लगे हुए है।

कांग्रेस ने खेला माइंड गेम, नितीश से साधा संपर्क

सूत्रों के मुताबित कांग्रेस नेतृत्व ने नीतीश कुमार से संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी है।इसकी ताकीद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे ने भी की। उन्होंने महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कहा, ''कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बातचीत जारी है।'' खबरें ये भी आई की शरद पवार ने नीतीश कुमार से बात की.....

इंडिया गठबंधन में नीतीश ने किया था सेतु का काम

 जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इंडिया गठबंधन को खड़ा किया। और विपक्षी नेताओं को एक साथ लाने का काम किया। लेकिन बाद में नितीश कुमार ने पलटी मार दी और वो एनडीए में शामिल हो गए। जिससे की नीतीश कुमार के रिश्ते इंडिया गठबंधन से खराब हो गए।

क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?

 पलटू राम कहे जाने वाले नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की मौजूदगी में मंच से ऐलान किया कि वो अब पाला नहीं बदलेंगे, एनडीए के साथ ही रहेंगे. अब चुनाव हो चुके हैं और ऐसे में नीतीश कुमार अपनी बात पर कितना अमल करते है ये भी देखने वाली बात होगी। हालांकि अगर वो मोदी और बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस और इंडिया के साथ चली जाएं तो हैरान नहीं होना चाहिए और अगर वो एनडीए में रुके भी रहे तो उसकी कीमत बहुत ज्यादा होगी।