Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

वोट बैंक की राजनीति पर PM मोदी का विपक्ष पर करारा प्रहार, बोले- मुजरा करना है तो करें, लेकिन...

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान चल रहा है. 1 जून को चुनाव के अंतिम चरण के वोट डाले जाएगे. जिसको लेकर सभी नेता जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी बिहार में जनसभा को संबोधित किया और वोट बैंक की राजनीति को लेकर विपक्ष पर करारा प्रहार भी किया.

This browser does not support the video element.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेबिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी के लिए संविधान सबसे महत्वपूर्ण है...अगर INDIA गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए गुलामी करना चाहता है या 'मुजरा' भी करना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ मजबूती से खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'RJD-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकते कि, ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। लेकिन मैं भी आज बिहार की इस सामाजिक न्याय की पुण्य भूमि से देश और बिहार को एक गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ो के हकों को छीनने नहीं दूंगा।