Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

शेयर बाजार में दर्ज हुआ रिकॉर्ड, संसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल

Stock Market Boom: शेयर बाजार में 2 जुलाई मंगलवार यानी की आज भारी उछाल देखा गया। प्री ओपन मार्केट में आई तेजी के चलते बीएसई का 30 अंको वाला संसेक्स इतिहास रचते हुए 80,000 के पार पहुंच गया।

 

शेयर बाजार में दर्ज हुआ रिकॉर्ड, संसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल

Stock Market Boom: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी उछाल देखा गया। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयां छू ली हैं। पहली बार निफ्टी 24,200 के पार पहुंच गया। मार्केट के प्री-ओपनिंग सेशन में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए पहली बार 80,000 का आंकड़ा छू लिया।

पार हुआ 24000 का आंकड़ा

बता दें की बीते कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 79,476.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,141.95 के लेवल पर बंद हुआ था, लेकिन आज एनएसई इंडेक्स ने पहली बार 24,200 का आंकड़ा पार कर लिया।

हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स  और निफ्टी 

शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का नया हाई लेवल छू लिया। तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।