वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, खाई में गिरी बस,10 की मौत, 38 घायल
वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर घात लगाये बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बस के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।इस दौरान गोली लगने से करीब 10 श्रधालुओं की मौत हो गई। जबकी 10 श्रद्धालुओं की मौत और 38 लोगों के घायल होने की खबर है।
Jammu Terrorist Attack: जम्मू के रियासी जिले में यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। बस खाई में गिर गई है। अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि डिप्टी कलेक्टर ने 10 लोगों की मौत की खबर दी है।आतंकियों ने बस ड्राइवर पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस वजह से बस पर से ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक 55 सीटर यह बस शिवखोड़ी से कटरा की ओर जा रही थी। इस हमले में कुछ लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
मां वैष्णो देवी यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट
मां वैष्णो देवी की यात्रा में लगातार श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना 42,000 से 48,000 के मध्य श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं।आतंकी हमले को लेकर श्रद्धालु भयभीत न हो जिसको लेकर पुलिस,सुरक्षा बल, प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
वैष्णो देवी मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता कर दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे से भी लगातार निगरानी की जा रही है। ताकि मां वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुचारू रहे और श्रद्धालु किसी भी तरह से भयभीत न हो।
बड़ी संख्या में सादी वर्दी में जवान तैनात
कटड़ा के मुख्य बस अड्डा के साथ ही काउंटर नंबर दो, रेलवे मार्ग, जम्मू मार्ग, उधमपुर मार्ग, बाणगंगा मार्ग आदि महत्वपूर्ण स्थान पर बड़ी संख्या में सादी वर्दी में जवान तैनात कर दिए गए हैं और सुरक्षा एजेंसी लगातार निगाह रखे हुए हैं। मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी पर पुलिस के साथ सीआरपीएफ 06 बटालियन के अधिकारी व जवान पूरी तरह से सतर्क को हो गए है और निरंतर मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।