Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

उत्तर भारत में चार दिनों तक पड़ेगी भीषण गर्मी, इन 13 राज्यों में अलर्ट जारी

गर्मी के प्रक्रोप से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। उत्तर भारत में चार दिनों तक लोगों को तपतपाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पारा अभी और ज्यादा बढ़ेगा।जिससे लू के कारण लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।

उत्तर भारत में चार दिनों तक पड़ेगी भीषण गर्मी, इन 13 राज्यों में अलर्ट जारी

उत्तर भारत में लगातार गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 4 दिनों तक पारा काफी ज्यादा रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिन तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ेगी और तेज गर्म हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया है।पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ेगी और तेज गर्म हवाएं चलेंगी। इस दौरान बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में रहने वाले लोगों को भी झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

 उत्तर भारत में गर्मी और पूर्वोत्तर में बारिश का कहर

जानकारी के मुताबिक उत्तर और पूर्वी भारत में गर्मी का सितम तो दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का कहर बना हुआ है। असम से अगरतला और बराक घाटी जाने वाली आठ ट्रेनों को भारी बारिश के कारण दो दिन के लिए रद्द करना पड़ा है। अगले दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट होने से पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे ने लाम्बडिंग-बदरपुर खंड की ट्रेनों को रद्द कर दिया है।