Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बारिश से टमाटर हुआ 'लाल', प्याज ने रुलाया, जानें कितने बढ़ गए सब्जियों के दाम?

Prices of Vegetables Become Expensive Due to Rain: बारिश का असर अब लोगों की रसोई पर पड़ता नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

बारिश से टमाटर हुआ 'लाल', प्याज ने रुलाया, जानें कितने बढ़ गए सब्जियों के दाम?

Prices of Vegetables Become Expensive Due to Rain: बारिश ने आम जनता की जेब पर भी बुरा असर डालना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के दामों में उछाल आ गया। पिछले महीने से आलू, प्याज के दाम बढ़े। अब टमाटर अपने तेवर दिखाने लगा है। टमाटर के दाम 58 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में एक किलो टमाटर की कीमत 100 रुपया पार हो चुकी है। महानगरों में एक किलो टमाटर की कीमत 2 लीटर पेट्रोल के दाम के बराबर हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते साल की तरह ही इस बार भी टमाटर 200 रुपये के पार पहुंच सकता है।

सब्जियों की आपूर्ति बाधित

बारिश के कारण बेंगलुरू और नासिक से आने वाले टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से कीमतों में इजाफा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि अगर एक दो दिन में बेंगलुरू से आने वाली टमाटर की आपूर्ति सामान्य न हुई तो फुटकर मंडी में भाव 120 रुपये किलो के पार निकलने में देर नहीं लगेगी।

आलू का भाव हाई, रूला रहा प्याज

बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी अब बिना प्याज-टमाटर की सब्जी खाने को मजबूर है। बता दें की 2 जुलाई 2024 को देशभर में प्याज की रिटेल कीमत 42.46 रुपये थी। जबकि पिछले महीने यानी जून में एक किलो प्याज की कीमत 32.39 रुपये था। ऐसे में एक महीने के अंदर प्याज की कीमतों में 31.09 फीसदी का उछाल आया है। पिछले साल की तुलना करें, तो प्याज की कीमतों में 69.57 फीसदी का उछाल आया है। वहीं अगर आलू की बात करें, तो 3 जुलाई 2024 को देश में आलू के रिटेल रेट 34.65 रुपये थे। 3 जून 2024 को आलू के दाम 29.97 रुपये प्रति किलो थे। पिछले महीने की तुलना में आलू की कीमतों में 15.3 फीसदी का उछाल आया है।

 बारिश ने बढ़ाया सब्जियों के दाम

  • टमाटर -90 से 120
  • प्याज -60 से 70
  • लहसुन -180 से 200
  • अदरख -175 से 200
  • हरी धनिया -180 से 200
  • शिमला मिर्च -120 से 130
  • नींबू -150 से 200
  • हरी मिर्च -80 से 100