Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मारवाड़ जंक्शन में एक के बाद एक 54 भेड़ों की मौत, पोस्टमार्टम में वजह निकलकर आई सामने, जानकर हो जाएंगे हैरान

मारवाड़, जिले के सिचाणा गांव में जंगल में एक के बाद एक 54 भेड़ो की मौत हो गई. पशुपालक विभाग की टीम ने पोस्मार्टम किया.

मारवाड़ जंक्शन में एक के बाद एक 54 भेड़ों की मौत, पोस्टमार्टम में वजह निकलकर आई सामने, जानकर हो जाएंगे हैरान
एक के बाद एक भेड़ो की मौत

राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के सिचाणा गांव में जंगल में चलते समय एक के बाद एक 54 भेड़ों की मौत हो गई. भेड़ो की मालकिन सुआ देवी पत्नी मंगलाराम देवासी गांव के पास अपने भतीजे के साथ भेड़ो को चरा रही थी. इस दौरान एक के बाद एक भेड़े मरने लगी और देखते ही देखते 54 भेड़ो की मौत हो गई. पशुपालक का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उन्होंने बताया कि भेड़ों की मौत की वजह से मुझे लाखों रूपये का नुकसान हो गया है. 

पोस्टमार्टम में वजह आई सामने

एक के बाद एक 54 भेड़ों की मौत की सूचना मिलते ही पशुपालक विभाग ती टीम मौके पर पहुंची और मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने में अभी एक-दो दिन का समय लगेगा. लेकिन प्राथमिक नजर में गर्मी में जहरीली फलिया खाने से भेड़ो की मौत की आशंका जताई रही है.