Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जैसलमेर में नशे के कारोबार पर प्रशासन का प्रहार, नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर की लाठी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तस्कर मांगीलाल विश्नोई को 19 किलो डोडा पोस्त, 8 हजार रुपए और बाइक के साथ पकड़ा गया है. लाठी थाना पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर तस्कर मांगीलाल से तस्करी के नेटवर्क के खुलासे को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जैसलमेर में नशे के कारोबार पर प्रशासन का प्रहार, नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर की लाठी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तस्कर मांगीलाल विश्नोई को 19 किलो डोडा पोस्त, 8 हजार रुपए और बाइक के साथ पकड़ा गया है. लाठी थाना पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर तस्कर मांगीलाल से तस्करी के नेटवर्क के खुलासे को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

थानाधिकारी ने दी जानकारी

लाठी थानाधिकारी सुखराम ने बताया कि एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पुलिस थाना लाठी ने अवैध मादक पदार्थ 19 किलोग्राम डोडा पोस्त और 8 हजार रुपए नगद बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक भी बरामद की है, जिस पर वो डोडापोस्त लेकर जा रहा था.

नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

थानाप्रभारी सुखराम ने बताया कि लाठी थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर हर आने जाने वाली की जांच की. इस दौरान एक बाइक पर मांगीलाल आता नजर आया. नाकाबंदी पर उसको रोककर बाइक की तलाशी ली गई. इस दौरान बाइक पर एक बोरे में 19 किलो डोडा भरा पाया गया. साथ ही उसकी जेब में 8 हजार रुपए भी मिले. पुलिस उसको पकड़कर थाने लाई है और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की.