Alwar News: दिल दहला देने वाला हादसा, चप्पल निकालने के चक्कर में डूबा पूरा परिवार, किसी को नहीं आया तैरना, पढ़ें
ये परिवार कपास तोड़ने और बांटे पर खेती करने के लिए तीन महीने पहले गुजरात के कच्छ जिले के रापर तहसील के भीमाश्री गांव गया था।
अलवर के उछर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक ही परिवार के चार सदस्यों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में शेर सिंह, उनके भाई शब्बीर, शब्बीर का बेटा अनुजा और शेर सिंह की पत्नी सब्बा शामिल हैं।
इसे भी पढ़िये –
चप्पल निकालने के चक्कर में डूबा पूरा परिवार
ये परिवार कपास तोड़ने और बांटे पर खेती करने के लिए तीन महीने पहले गुजरात के कच्छ जिले के रापर तहसील के भीमाश्री गांव गया था। सोमवार को एक बच्चे का पैर फिसलने से वो नहर में गिर गया। बच्चे की मां ने शोर मचाया तो आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और बच्चे को बचा लिया गया। हालांकि, इस दौरान मां की चप्पल नहर में बह गई। चप्पल निकालने के प्रयास में मां का संतुलन बिगड़ा और वो नहर में गिर गईं।
किसी को नहीं आया तैरना
मां को बचाने के लिए शब्बीर नहर में कूदे, लेकिन वो भी डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए शेर सिंह ने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वे भी डूब गए। अपने परिवार के सदस्यों को डूबता देख नाबालिग अनुजा भी नहर में कूद गया, लेकिन तैरना न आने के कारण वो भी डूब गया।
चारों शव बरामद
स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से सोमवार देर रात तक तीन शव बरामद कर लिए गए थे। चौथा शव, अनुजा का, मंगलवार सुबह घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर नहर में मिला। सभी शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में शोक का माहौल
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि महिला बांटे पर खेती कर रखी थी और लगभग तीन महीने पहले गुजरात गई थी, जबकि कल्लू कुछ दिन पहले ही कपास तोड़ने गया था। ये घटना गांव में शोक का माहौल है।