Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Alwar news: जेब में सुतली बम रखकर घूम रहा था लड़का...अचानक फट गया बम, उड़ गया प्राइवेट पार्ट!

बच्चे की उम्र नैतिक (15) है। वह 9वीं क्लास में पढ़ता है। दिवाली की रात पटाखे जलाते समय उसकी दोनों जेबों में रूई बम थे।

Alwar news: जेब में सुतली बम रखकर घूम रहा था लड़का...अचानक फट गया बम, उड़ गया प्राइवेट पार्ट!

राजस्थान के अलवर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अलवर के वैशाली नगर थाना इलाके की न्यू कॉलोनी दिवाकरी में एक बच्चे की जेब में रूई बम फट गया, जिससे उसके पैर और प्राइवेट पार्ट 60 फीसदी जल गए। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है।

ये भी पढ़िए-

घटना दिवाली की रात करीब 12 बजे की है। जानकारी के मुताबिक बच्चे की उम्र नैतिक (15) है। वह 9वीं क्लास में पढ़ता है। दिवाली की रात पटाखे जलाते समय उसकी दोनों जेबों में रूई बम थे। उसके एक हाथ में जलता हुआ दीया भी था, जिससे वह पटाखे जला रहा था। इस दौरान अचानक जलता हुआ दीया नैतिक के दाएं पैर की तरफ गिरा, जिसकी चिंगारी से उसकी जेब में रखा बम अंदर ही फट गया। घायल बच्चे को उसके परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। अगर प्रशासन ढिलाई नहीं बरतता तो इस तरह हर जगह पटाखे नहीं मिलते।

बच्चे की मौत

दो दिन पहले राजस्थान के झुंझुनू से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। सूरजगढ़ कस्बे में एक 13 वर्षीय बच्चे की जेब में रखे पटाखे बनाने के सामान में विस्फोट होने से मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि बच्चे का आधा बायां पैर उड़ गया। जानकारी के अनुसार, उसने बाजार से सल्फर और पोटाश मिलाकर पटाखे बनाने का सामान तैयार किया था और कांच की बोतल में भरकर जेब में रख लिया था। जेब में रखी बोतल में विस्फोट होने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।