Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं का धरना प्रदर्शन, 6 वर्षों से पेयजल की है परेशानी

अलवर, राजस्थान में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जिले में आए दिन लोग प्रदर्शन करते नजर आते है. 

पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं का धरना प्रदर्शन,  6 वर्षों से पेयजल की है परेशानी

राजस्थान में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जिले में आई दिन लोगों प्रदर्शन करते नजर आते है. 

अलवर जिले में जहां एक तरफ भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां के शहर वासियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. शहर के हर गली हर मोहल्ले हर वार्ड में पेयजल जल किल्लत से लोग परेशान हैं. जिसके चलते शहर में आये दिन प्रदर्शन और रोड जाम किये जा रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को ब्रह्मचारी मोहल्ले की महिलाओं ने जलदाय विभाग के गेट पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया.

6 सालों से है पेयजल की समस्या

महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि करीब 6 वर्षो से मोहल्ले में पेयजल किल्लत बनी हुई है. हर बार विभाग के अधिकार आश्वासन दे कर भेज देते है. लेकिन समस्या का समाधान आज तक नही हुआ. ना ही विभाग के द्वारा मोहल्ले में कोई टैंकर लगाए गये है.  जिससे गर्मी में पीने के लिए पानी भर सके उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होगा. तब तक उनके द्वारा धरना दिया जाएगा.