Barmer news: पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी से बाड़मेर में बवाल, न्याय के लिए सड़कों पर उतरे लोग, पढ़िए रिपोर्ट
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान श्री राम के खिलाफ भी टिप्पणी की, जिसे लेकर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर में गुरुवार को राम और रहीम के अनुयायी सड़कों पर नजर आए और इसकी वजह थी सोशल मीडिया. सीमावर्ती बाड़मेर में फेसबुक पर एक युवक द्वारा मुस्लिम धर्म पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धरना देकर विरोध जताया.
ये भी पढ़िए-
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान श्री राम के खिलाफ भी टिप्पणी की, जिसे लेकर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी दरअसल, बाड़मेर के गिड़ा इलाके का एक युवक लगातार पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है, जिसके विरोध में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन की कवरेज के दौरान कुछ लोगों द्वारा लाइव वीडियो में भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. मौलाना सिकंदर नागवी के मुताबिक एक युवक 4 दिन से लगातार मुस्लिम धर्म के खिलाफ टिप्पणी कर रहा था, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे आहत होकर हजारों लोगों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धरना दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
न्याय के लिए लोग सड़कों पर उतर आए
इस घटना के दौरान किसी असामाजिक तत्व ने भगवान श्री राम और आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी की, जिससे हिंदू संगठन आहत हुए और उन्होंने भी सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोकल 18 से बातचीत करते हुए आरएएस शहर प्रमुख रमेश कुमार ने कहा कि दोनों धर्मों के लोग न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। अपने धर्मगुरुओं की आलोचना निंदनीय है। लेकिन श्री राम के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।