Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

रायसिंहनगर में नई धान मंडी में मजदूरों के दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, करीब आधा दर्जन मजदूर हुए घायल

रायसिंहनगर में नई धान मंडी में आज दोपहर के बाद माल के उठाव के दौरान गाड़ी लगाए जाने को लेकर मजदूरों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि एक गुट ने तलवारों से हमला कर दिया. 

रायसिंहनगर में नई धान मंडी में मजदूरों के दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, करीब आधा दर्जन मजदूर हुए घायल

रायसिंहनगर में नई धान मंडी में आज दोपहर के बाद माल के उठाव के दौरान गाड़ी लगाए जाने को लेकर मजदूरों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि एक गुट ने तलवारों से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों गुटों में लाठियों से मारपीट हो गई. घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

मजदूर संगठन ने की कार्रवाई की मांग
वहीं इस घटना में हमला करने वाले कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. मजदूरों के दो गुटों में दिनदहाड़े इस प्रकार लाठियों व तलवारों से हुए संघर्ष को लेकर अफरा तफरी मच गई. धानक मजदूर संगठन के पदाधिकारी और मजदूर बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंच गए और भारी भीड़ जमा हो गई. धानक मजदूर संगठन के अध्यक्ष संतलाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूर पुलिस थाने में पहुंच गए. जहां उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.