Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की घूसखोर महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, 4 दिन पहले ही हुई थी सगाई, एसीबी ने की कार्रवाई

राजस्थान में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है। ACB की कार्रवाई लगातार जारी है, बुधवार को एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।टीम ने रिश्वत लेते एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की 4 दिन पहले ही सगाई हुई है। सगाई के बाद काम पर लौटते ही एसीबी के ट्रैप में वह रंगे हाथों पकड़ी गई। अब टीम आरोपी महिला पटवारी के घर और ठिकानों की तलाशी लेने की तैयारी में जुटी हुई है। 

राजस्थान की घूसखोर महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, 4 दिन पहले ही हुई थी सगाई, एसीबी ने की कार्रवाई

राजस्थान में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है। ACB की कार्रवाई लगातार जारी है, बुधवार को एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।टीम ने रिश्वत लेते एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की 4 दिन पहले ही सगाई हुई है। सगाई के बाद काम पर लौटते ही एसीबी के ट्रैप में वह रंगे हाथों पकड़ी गई। अब टीम आरोपी महिला पटवारी के घर और ठिकानों की तलाशी लेने की तैयारी में जुटी हुई है। 

महज तीन हजार की मांगी रिश्वत

मिली जानकारी के मुताबिक सीकर की एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए फतेहपुर तहसील के उदनसर हलका पटवारी को महज 3 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।ACB से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर तहसील के गांव उदनसर में कार्यरत हलका पटवारी निकिता कुमारी विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी।

सगाई के बाद ज्वाइन किया था ऑफिस

एसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई पटवारी निकिता झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है। उसकी 3 मई को सगाई हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को उसने ऑफिस ज्वाइन किया था। सगाई के बाद ऑफिस ज्वाइन करने के एक दिन बाद ही वह रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार हो गई। 

विरासत नामांतरण के लिए मांगी थी घूस

निकिता द्वारा विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3 हजार रुपए मांगे गए थे। परिवादी द्वारा एसीबी में इसकी शिकायत देने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को तहसील कार्यालय में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

घूस नहीं मिली तो काम को लटकाये रखा

सीकर एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि 3 महीने पहले उसने उदनसर हल्का पटवारी को कागजात देकर पिता की मौत पर नामांतरण खुलवाना चाह रहे थे। लेकिन पटवारी ने पारिवारिक काम नहीं किया और रिश्वत की मांग की।जिसके बाद रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया और टीम की ओर से पाउडर लगे 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

एक साल में एसीबी की ये चौथी कार्रवाई

फतेहपुर इलाके में एसीबी की टीम द्वारा पिछले 1 साल की कार्रवाई की बात करें तो पिछले 1 साल में फतेहपुर में एसीबी की यह चौथी करवाई है। इससे पहले तहसील में एक कार्मिक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा था, वहीं दो कारवाई फतेहपुर सदर थाने और पुलिस चौकी फतेहपुर में भी हेड कांस्टेबल के खिलाफ एसीबी टीम कर चुकी है।