Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजसमंद में डॉक्टर पर जानलेवा हमला,सूझ बूझ से बची जान,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजसमंद में एक डॉक्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। बता दें कि घटना बुंधवार देर शाम की है जहां एक निजी चाइल्ड हॉस्पीटल के डॉक्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने अचानक लठ से हमला कर दिया।घटना में डॉक्टर बाल बाल बच गए। ग़नीमत यह रही कि इस दौरान हॉस्पीटल का स्टाफ मौके पर मौजूद था, जिससे डॉक्टर को जैसे तैसे युवक से छुडवा लिया गया। 

राजसमंद में डॉक्टर पर जानलेवा हमला,सूझ बूझ से बची जान,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजसमंद में एक डॉक्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। बता दें कि घटना बुंधवार देर शाम की है जहां एक निजी चाइल्ड हॉस्पीटल के डॉक्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने अचानक लठ से हमला कर दिया।घटना में डॉक्टर बाल बाल बच गए। ग़नीमत यह रही कि इस दौरान हॉस्पीटल का स्टाफ मौके पर मौजूद था, जिससे डॉक्टर को जैसे तैसे युवक से छुडवा लिया गया। 

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

हास्पिटल में हुए मारपीट का पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक अपनी पीठ के पीछे लठ छुपा कर लाया और डॉक्टर का चेम्बर खोलकर सीधे डॉक्टर अशोक कुमावत के सर पर हमला कर दिया। इस दौरान डॉक्टर की अचानक नजर युवक पर पड़ गई और उन्होने तुरंत युवक के मनसूबे को जान लिया। उन्होने लठ को दोनों हाथों से पकड़ लिया। 

हॉस्पिटल स्टाफ ने बचाई डॉक्टर की जान

इस दौरान युवक ने पूरा जोर लगाकर डॉक्टर पर लठ दबाए रखा लेकिन वो कामयाब नहीं हुआ। आखिरकार हॉस्पीटल का स्टाफ चेम्बर में आ गया और युवक के हाथों से लठ छीन लिया जिससे डॉक्टर की जान बच गई। बाद में मौके पर राजनगर पुलिस पहुंची और हमले के आरोपी भेरु उर्फ रवि वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया आरोपी कमल तलाई रोड कांकरोली का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं इस हमले में कई डॉक्टर मौके पर पहुंच गए और घटना की निंदा की। 

बेटे का इलाज कराने आया था आरोपी

जानकारी के अनुसार पांच बजे के करीब डॉक्टर अशोक कुमावत के पास अपनी पत्नी के साथ युवक अपने बेटे के उपचार के लिए आया था। इस दौरान डॉक्टर ने दवा लिखकर 3-4 दिन बाद वापस आने को कहा। इसके बाद युवक अपने बेटे को लेकर चला गया और वापस 7 बजे के करीब हास्पिटल में आया और सीधे डॉक्टर अशोक कुमावत के चेम्बर में घुसकर उनपर हमला बोल दिया। इस दौरान डॉक्टर ने अपनी सूझ बुझ दिखाते हुए जान बचाई।