Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजसमन्द झील पर एसडीआरएफ कमांडेंट टीम का डेमो प्रदर्शन, अब हादसों में आएगी कमी !

राजसमन्द: आगामी मानसून सत्र को देखते हुए बारिश के पानी से होने वाले हादसों से बचाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि बारिश से उदयपुर संभाग की झीलों और तालाबों में पानी का स्तर बढ़ जाता है और लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. ऐसे में अक्सर पानी के बढ़े स्तर से कई हादसे भी देखने को मिलते हैं. जिसके बाद रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की भूमिका काफी अहम हो जाती है. 

This browser does not support the video element.

राजसमन्द: आगामी मानसून सत्र को देखते हुए बारिश के पानी से होने वाले हादसों से बचाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि बारिश से उदयपुर संभाग की झीलों और तालाबों में पानी का स्तर बढ़ जाता है और लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. ऐसे में अक्सर पानी के बढ़े स्तर से कई हादसे भी देखने को मिलते हैं. जिसके बाद रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की भूमिका काफी अहम हो जाती है. 

इसको लेकर जयपुर से एसडीआरएफ कमांडेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम-डी उदयपुर ने राजसमंद झील पर एसडीआरएफ कमांडेंट टीम द्वारा डेमो प्रदर्शन किया. डेमो प्रदर्शन में नाव के पलटने के बाद किस प्रकार पानी से लोगों को बचाया जाता है इसको लेकर झील पर डेमो प्रदर्शन हुआ. डेमो प्रदर्शन देखने के लिए पर्यटक भी झील पर इकट्ठा हो गए.

इस दौरान राजसमंद झील पर दो नावों में सवार होकर जवानों ने एसडीआरएफ कमांडेंट ऑफिसर को सलामी दी. उसके बाद डेमो प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें नाव पानी में डूबती हुई दिखाई दी. उसी दरमियान एसडीआरएफ की टीम ने उसको बचाया और पानी से लोगों को निकाल कर प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय भेजा गया. इस डेमो प्रदर्शन के जरिए झील पर मौजूद लोगों को जागरूक भी किया गया.