Alwar News:डेंगू से अलवर में तीसरी मौत, 14 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत
अलवर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 14 वर्षीय गिरिराज, जो थानागाजी क्षेत्र का निवासी था, ने डेंगू बुखार के चलते दम तोड़ दिया। यह जिले में डेंगू से होने वाली तीसरी मौत है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जहां एक 14 वर्षीय बालक गिरिराज की डेंगू बुखार के चलते मौत हो गई। बालक का उपचार अस्पताल में कराया गया था, लेकिन वह बच नहीं सका। आज सुबह गिरिराज की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें-
चार दिनों से आ रहा था बुखार
जानकारी के अनुसार, गिरिराज के चचेरे भाई बाबूलाल योगी ने बताया कि गिरिराज को चार दिन पहले अचानक तेज बुखार हुआ था। परिवार ने उसे थानागाजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो दिनों तक उसका उपचार चला। शुरुआती इलाज के बाद उसकी तबीयत में थोड़ी सुधार भी आई, लेकिन कल देर शाम उसे घर वापस ले आया गया। सुबह होते-होते उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया था रेफर
डॉक्टरों ने गिरिराज की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तो गिरिराज ने अस्पताल से महज 5 किलोमीटर पहले ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
जिलें में डेंगू से हुई तीसरी मौत
गिरिराज 6वीं कक्षा का छात्र था और अपने पिता श्रवण योगी का एकलौता बेटा था। उसके परिवार में एक छोटी बहन भी है। गिरिराज के पिता खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस मौत के साथ, जिले में डेंगू से यह तीसरी मौत है।
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी
अलवर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, और प्रतिदिन कई लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। चिकित्सा विभाग इस स्थिति को संभालने में असमर्थ नजर आ रहा है। यदि जल्दी ही हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो यह संक्रामक बीमारी और भी लोगों की जान ले सकती है।