Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं में उत्साह, तीर्थराज मचकुंड में लगाई आस्था की डुबकी

राजस्थान के धौलपुर में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं में उत्साह, तीर्थराज मचकुंड में लगाई आस्था की डुबकी

धौलपुर। गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड धौलपुर में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। तीर्थराज मचकुंड मे स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मचकुंड तट पर ही मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। गंगा दशहरा के खास मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर देखने को मिली। इस दौरान घाटों से लेकर सड़कों तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

गंगा दशहरा का महत्व

ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है।पंडितों के अनुसार इस दिन मचकुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन गंगा जी का अवतरण हुआ था, तभी से लोग इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व मानते हैं। रविवार को गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान लोगों ने मचकुंड में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। भीड़भाड़ और जाम से बचने के लिए सुबह सवेरे ही अपने घरों से निकले और कुछ श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुर्हूत में स्नान किया। इसके बाद से श्रद्धालुओं का तट पर आना जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए और सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।इसके बाद पंडितों और साधुओं को आटा, चावल, उड़द, गुड़, शर्बत व पंखे आदि श्रद्धानुसार दान तथा दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा