Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में सीएम भजनलाल ने की शिरकत, बोले- शिक्षकों की समस्याएं हमार

धौलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महासिमिति अधिवेशन में धौलपुर बाड़ी के बीच स्थित बिजौली पर आज रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. तय समय से करीब एक डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इसके बाद जब वे मंच पर पहुंचे तो उन्होंने उपस्थित जन समूह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. 

Dholpur News: शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में सीएम भजनलाल ने की शिरकत, बोले- शिक्षकों की समस्याएं हमार

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा, सभाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा, देवेश कुमार शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी ने मंच पर सीएम भजनलाल सहित शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का स्वागत किया.

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महेंद्र कपूर और संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ घनश्याम मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निंबाराम ने मुख्य वक्ता के रूप में मंच पर शिरकत की.

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सभी शिक्षक संघों का आभार जताया और शिक्षकों से मांग करी है कि वे शिक्षा पर ध्यान दें. आज शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है. ऐसे में शिक्षक का दायित्व बढ़ जाता है. शिक्षक का सम्मान हमारा ध्येय है. हम बजट सहित हर काम में शिक्षक के सुझाव लेते हैं. राजस्थान आगे बढ़े विकसित राज्य बने, विकसित भारत बने, ऐसी योजना हमें बनानी होगी.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं वह हमारी समस्याएं हैं. शिक्षक होने की खातिर आपकी जिम्मेदारी है कि आप भी राज्य और देश हित में अपना सहयोग दें.
मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया और स्वामी विवेकानंद के 21वीं सदी के भारत को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो सपना देखा था उसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी साकार करने में जुटे हैं.

सीएम ने अपने उद्बोधन में सरकारी विद्यालयों के विकास पर चर्चा की और निशुल्क शिक्षा को लेकर अपनी वचनबद्धता दोहराई. उन्होंने आगामी बजट में शिक्षा पर क्या बदलाव किए जाएं और क्या नए प्रयोग हों इसको लेकर शिक्षक संघो से सुझाव मांगे.

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी अपना उद्बोधन दिया और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान राज्य मंत्री और धौलपुर प्रभारी जवाहर सिंह बेढम ने भी अपना उद्बोधन दिया. कार्यक्रम के समापन से पूर्व राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के लोगों का भी मंच से सीएम भजनलाल ने विमोचन किया.

कार्यक्रम में भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश, संभागीय आयुक्त सांभरमल वर्मा, धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा, बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, धौलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आमजन और तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.