Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

4 जून को मतगणना की तैयारीयो को लेकर डीएम ने दी जानकारी, लोक स्पीकर ओम बिरला की हॉट सीट है कोटा लोकसभा क्षेत्र

आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की मतगणना की जाएगी. कोटा में भी गवर्नमेंट जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में मतगणना की व्यवस्था की गई है.

4 जून को मतगणना की तैयारीयो को लेकर डीएम ने दी जानकारी, लोक स्पीकर ओम बिरला की हॉट सीट है कोटा लोकसभा क्षेत्र

आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की मतगणना की जाएगी. कोटा में भी गवर्नमेंट जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में मतगणना की व्यवस्था की गई है. कोटा लोकसभा भी देश भर की हॉट सीट में से एक है. यहां पर भाजपा की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उम्मीदवार हैं.

मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और कोटा जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतगणना स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. मतगणना से जुड़े सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण लगभग कंप्लीट हो गया है. मतगणना के लिए दो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. आठ कमरों में मतगणना की जाएगी और प्रत्येक कमरे में 14 ईवीएम होगी.

4 जून को सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. मीडिया कर्मियों और आमजन तक मतगणना के रुझान बताने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 हजार कार्मिक मतगणना के कार्य से जुड़े हुए हैं. इसमें से लगभग साढ़े तीन हजार कार्मिक तो प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. वहीं लगभग साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मि व सुरक्षा कर्मी जुड़े हुए हैं. 6 जून तक धारा 144 प्रभावित है, इसलिए भीड़ इकट्ठा करने और रैली और जुलूस निकालने पर रोक रहेगी.

रिपोर्ट - सुधीर पाल